हमीरपुरः शहर स्वच्छ और सुंदर हो, इसके लिए भोटा चौक से लेकर नादौन चौक तक सड़क किनारे नालियों और फुटपाथ को आकृषक और स्वच्छ बनाया जाएगा. हमीरपुर भवन में उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में एक आयोजित बैठक आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई.
बैठक में सड़क पर धूल न उड़े इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पानी का छिड़काव करने को कहा गया ताकि राहगीरों और दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. एसडीएम सदर को आज ही भोटा चौक से नादौन चौक तक डिमारकेशन करवाने को कहा गया ताकि नालियों व फुटपाथ के कार्य को बेहतर ढंग से बनाया जा सके. बिझड़ी बाजार की सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः स्कूली बस्तों पर चढ़ा सियासी रंग: छात्रों को बंटेंगे मोदी-जयराम की फोटो वाले बैग
हमीरपर शहर में सड़क किनारे नालियों और फुटपाथ के कार्य के चलते विद्युत विभाग और आईपीएच विभाग भी अपने-2 विभाग से सम्बंधित कार्य को तुरंत अंजाम देना सुनिश्चित करेगा. उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वह ऐसे सभी स्कूलों की सूचि जिला पंचायत अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करवाए, जहां मुरम्मत और सुधारीकारण का कार्य आवश्यक है. कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को शहर में शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन को सुनिश्चित करने को कहा गया.
जिला मे सभी डीपुओं में राशन का पर्याप्त स्टॉक और उनकी गुणवत्ता को लेकर नियमित निरीक्षण करने के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः मंडी में बुजुर्ग व्यक्ति से 7 लाख की ठगी, बेटे-बहू को दिलावाना चाहता था सरकारी नौकरी