ETV Bharat / state

स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा हमीरपुर शहर, DC की अध्यक्षता विकासात्मक कार्यों की हुई समीक्षा - स्वच्छ और सुंदर हमीरपुर शहर

बैठक में सड़क पर धूल न उड़े इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पानी का छिड़काव करने को कहा गया ताकि राहगीरों और दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. एसडीएम सदर को आज ही भोटा चौक से नादौन चौक तक डिमारकेशन करवाने को कहा गया ताकि नालियों व फुटपाथ के कार्य को बेहतर ढंग से बनाया जा सके.

DC hamirpur meeting
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 6:06 PM IST

हमीरपुरः शहर स्वच्छ और सुंदर हो, इसके लिए भोटा चौक से लेकर नादौन चौक तक सड़क किनारे नालियों और फुटपाथ को आकृषक और स्वच्छ बनाया जाएगा. हमीरपुर भवन में उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में एक आयोजित बैठक आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई.

DC hamirpur meeting
बैठक की अध्यक्षता करते डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा.

बैठक में सड़क पर धूल न उड़े इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पानी का छिड़काव करने को कहा गया ताकि राहगीरों और दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. एसडीएम सदर को आज ही भोटा चौक से नादौन चौक तक डिमारकेशन करवाने को कहा गया ताकि नालियों व फुटपाथ के कार्य को बेहतर ढंग से बनाया जा सके. बिझड़ी बाजार की सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ेंः स्कूली बस्तों पर चढ़ा सियासी रंग: छात्रों को बंटेंगे मोदी-जयराम की फोटो वाले बैग

हमीरपर शहर में सड़क किनारे नालियों और फुटपाथ के कार्य के चलते विद्युत विभाग और आईपीएच विभाग भी अपने-2 विभाग से सम्बंधित कार्य को तुरंत अंजाम देना सुनिश्चित करेगा. उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वह ऐसे सभी स्कूलों की सूचि जिला पंचायत अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करवाए, जहां मुरम्मत और सुधारीकारण का कार्य आवश्यक है. कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को शहर में शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन को सुनिश्चित करने को कहा गया.

जिला मे सभी डीपुओं में राशन का पर्याप्त स्टॉक और उनकी गुणवत्ता को लेकर नियमित निरीक्षण करने के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ेंः मंडी में बुजुर्ग व्यक्ति से 7 लाख की ठगी, बेटे-बहू को दिलावाना चाहता था सरकारी नौकरी

हमीरपुरः शहर स्वच्छ और सुंदर हो, इसके लिए भोटा चौक से लेकर नादौन चौक तक सड़क किनारे नालियों और फुटपाथ को आकृषक और स्वच्छ बनाया जाएगा. हमीरपुर भवन में उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में एक आयोजित बैठक आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई.

DC hamirpur meeting
बैठक की अध्यक्षता करते डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा.

बैठक में सड़क पर धूल न उड़े इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पानी का छिड़काव करने को कहा गया ताकि राहगीरों और दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. एसडीएम सदर को आज ही भोटा चौक से नादौन चौक तक डिमारकेशन करवाने को कहा गया ताकि नालियों व फुटपाथ के कार्य को बेहतर ढंग से बनाया जा सके. बिझड़ी बाजार की सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ेंः स्कूली बस्तों पर चढ़ा सियासी रंग: छात्रों को बंटेंगे मोदी-जयराम की फोटो वाले बैग

हमीरपर शहर में सड़क किनारे नालियों और फुटपाथ के कार्य के चलते विद्युत विभाग और आईपीएच विभाग भी अपने-2 विभाग से सम्बंधित कार्य को तुरंत अंजाम देना सुनिश्चित करेगा. उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वह ऐसे सभी स्कूलों की सूचि जिला पंचायत अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करवाए, जहां मुरम्मत और सुधारीकारण का कार्य आवश्यक है. कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को शहर में शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन को सुनिश्चित करने को कहा गया.

जिला मे सभी डीपुओं में राशन का पर्याप्त स्टॉक और उनकी गुणवत्ता को लेकर नियमित निरीक्षण करने के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ेंः मंडी में बुजुर्ग व्यक्ति से 7 लाख की ठगी, बेटे-बहू को दिलावाना चाहता था सरकारी नौकरी

Intro:भोटा चौक से नादौन चौक तक सडक़  किनारे नालियों तथा फुटपाथ को किया जाएगा चकाचक :- हरिकेश मीणा
हमीरपुर ।  
हमीरपुर शहर स्वच्छ व सुंदर हो, इसके लिए भोटा चौक से लेकर नादौन चौक तक सडक़ के किनारे नालियों तथा फुटपाथ को चकाचक किया जाएगा। हमीर भवन में आयोजित मीटिंग के दौरान  विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त  हरिकेश मीणा ने लोक निर्माण  विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। सडक़ पर धूल न उडे इसके लिए विभाग के अधिकारियों को  पानी का छिडक़ाव करने को कहा ताकि राहगीरों तथा दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।  
एसडीएम सदर को आज ही भोटा चौक से नादौन चौक तक  डिमारकेशन करवाने को कहा गया तथा नालियों तथा फुटपाथ के कार्य को बेहतर ढंग से बनाया जा सके।  बिझड़ी बाजार की सडक़ का निर्माण कार्य भी शीघ्र पृूरा करने के निर्देश दिए गए। हमीरपरु शहर में सडक़ के किनारे नालियों तथा फुटपाथ के कार्य के चलते विद्युत विभाग तथा आईपीएच विभाग भी अपने-2 विभाग से सम्बंधित कार्य को तुरंत अंजाम देना सुनिश्चित करेगा। 
उन्होंने उपनिदेशक शिक्षा को  निर्देश दिए कि वह ऐसे सभी स्कूलों की सूचि जिला पंचायत अधिकारी  को शीघ्र  उपलब्ध करवाए जहां मुरम्मत तथा सुधारीकारण का कार्य आवश्यक है। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को शहर में शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलैक् शन को सुनिश्चित करने को कहा। जिला मे सभी डीपुओं में राशन का पर्याप्त स्टॉक  तथा उनकी गुणवत्ता को लेकर नियमित निरीक्षण करने के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश दिए गए। 
     


Body:ghj


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.