हमीरपुर: कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने जिला के लोगों से त्योहारों के सीजन में सावधानी बरतने की अपील की है. इन दिनों बाजारों में त्योहारों के चलते भीड़ देखने को मिल रही है.
जिला मुख्यालय हमीरपुर के बाजार के साथ ही उपमंडल स्तर पर बाजारों में रौनक लौट आई है. बाजारों में रौनक लौटने के साथ ही भीड़ भी देखने को मिल रही है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है ताकि अनावश्यक रूप से लोग बाजारों में ना आएं. डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील की है कि वह अपने परिवारजनों के साथ खुशियों के साथ त्योहार के सीजन को मनाएं.
बाजार में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लोगों को शारीरिक दूरी रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा जिलाभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.