हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के सभी पार्षदों ने शुक्रवार को डीएसपी हमीरपुर से मुलाकात की. नगर परिषद के पार्षदों ने डीएसपी हमीरपुर से मांग की है कि नगर परिषद की ओर से चलाए जाने वाली कूड़ा इकट्ठा करने की गाड़ी को 24 घंटे गांधी चौक से सब्जी मंडी तक जाने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि नगर परिषद के बाजार में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे और समय से बाजार की सफाई की जा सके.
नगर परिषद के अध्यक्ष ने दी जानकारी
नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने बताया कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारी सुबह 8:00 बजे से कूड़ा इकट्ठा करते हैं. इस इकट्ठा किए गए कूड़े को आवारा कुत्ते इधर-उधर बिखेर देते हैं, जिससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार यही समस्या बनी हुई है.
गांधी चौक से लेकर सब्जी मंडी तक सड़क वन-वे
गौरतलब है कि हमीरपुर मुख्य बाजार में गांधी चौक से लेकर सब्जी मंडी तक सड़क वन-वे है और दिन में तीन बार इस सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया जाता है. बता दें कि इस सड़क को सुबह डेढ़ घंटे के लिए आठ बजे से 9:30 बजे तक और दोपहर में एक घंटा 2:30 बजे से 3:30 तक और शाम को दो घंटो 5:30 से 7:30 तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद की जाती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर