हमीरपुर: कोरोना वायरस महामारी के दौर में कोरोना योद्धा अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. एक ओर जहां पुलिस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सफाई कर्मचारी भी इस समय कोरोना योद्धा की फ्रंट लाइन में खड़े हैं.
एक तरफ सफाई कर्मचारी हर दिन शहर में सफाई करने जुटे हुए हैं, वहीं, बस स्टैंड हमीरपुर में सेनिटाइजेशन का काम भी लगातार जारी है. यह सफाई कर्मचारी हफ्ते के सातों दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में कुछ कोराना योद्धा लगातार सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए है. ईटीवी भारत की टीम ने कोरोना योद्धाओं में शामिल सफाई कर्मचारियों से बातचीत की.
बस स्टैंड हमीरपुर में सेनिटाइजेशन का काम करने वाले जमना प्रसाद ने बताया कि वे हर दिन बसों को सेनिटाइज करने के साथ-साथ बस स्टैंड परिसर को भी दिन में 4 बार सेनिटाइज करते हैं. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन भी उन्होंने 3 बस रूट को सेनिटाइज किया. वहीं, शहर के विभिन्न भागों में सफाई करने वाले सोनू कुमार ने बताया कि अणु, एनआईटी में साफ-सफाई का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन भी वे सफाई करके ही लौट रहे हैं.
गौरतलब है कि रविवार का दिन होने के बाद भी इन कोरोना योद्धाओं की ओर से बस स्टैंड हमीरपुर के परिसर को दिन में 4 बार सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, शहर को साफ सुथरा रखने के लिए यह कोराना योद्धा लगातार काम में जुटे हुए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थलों को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है. लोगों में कोरोना वायरस के डर फैलने के चलते लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कम ही सफर कर रहे हैं. लोग सरकार की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.