हमीरपुर: नगर पचांयत भोटा के पीएचसी अस्पताल में बुधवार को छह रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए. जिसमें से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. पिछले दो दिनो से हमीरपुर कोरोना को कोई मामला नहीं आया था. अब एक बार कोरोना के मामले फिर से आने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है.
कोरोना केस आने से दो घंटे बंद रहा अस्पताल
भोटा पीएचसी में रैपिड एंटीजन टेस्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला जांच के लिए अस्पताल आई थी. हॉस्पिटल को दो घंटों के लिए बंद कर दिया गया था और सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई. महिला पटेरा पचांयत के इरनोट की रहने वाली हैं. बीएमओ नरेश ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल BJP का 2022 में मिशन रिपीट के लिए महामंथन शुरू, 18 फरवरी को JP नड्डा होंगे शामिल