हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को अब पोस्टर के जरिए कोविड-19 महामारी के बारे में अवगत करवाया जाएगा. इसके लिए निगम की सभी बसों में पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. निगम की लोकल व लॉन्ग रूट की सभी बसों में दो-दो पोस्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्री सफर के दौरान कोविड-19 महामारी के बचाव को भी जान सकें.
जागरुक करने के लिए लगाए जा रहे पोस्टर
बस अड्डा इंचार्ज हमीरपुर देवराज शर्मा ने कहा कि परिवहन निदेशालय की ओर से कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दी गई सामग्री को बसों में लगाया जा रहा है, ताकि महामारी के बारे में लोग जागरूक हो सकें और इससे अपना बचाव कर सकें.
आचार संहिता के चलते बदले गए पोस्टर
बताया जा रहा है कि बसों में लगाए जा रहे पोस्टर्स में प्रदेश के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री के फोटो भी लगाए गए थे, लेकिन आचार संहिता लगते ही इन सभी पोस्टरों को बसों से हटा दिया गया है. अब आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए नए पोस्टर निगम की सभी बसों में लगाए जा रहे हैं. बसों के दोनो दरवाजों पर ये पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं, ताकि यात्री चढ़ते व उतरते समय इन्हें पढ़ सकें और कोरोना से अपना बचाव कर सकें.