हमीरपुर: केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों और महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्याज और सब्जियों की मालाएं पहनकर हमीरपुर में विरोध प्रदर्शन किया.
इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी के चीफ कुलदीप सिंह राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से शामिल रहे. कांग्रेस की विरोध रैली भोटा चौक से शुरू हुई और गांधी चौक तक पहुंची. यहां पर कांग्रेसी नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा की.
कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा तो वहीं, इन्वेस्टर्स मीट को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार की आलोचना भी की. पीसीसी के चीफ कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी का दौर जारी है.महंगाई बढ़ रही है और बेरोजगारी का भी सामना करना पड़ रहा है.
देश में सरकारी संपत्ति और उपक्रमों को बेचने की कवायद चल रही है. इसीलिए देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और हिमाचल में भी हिमाचल प्रदेश से जुड़े हुए मुद्दों और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.