हमीरपुर : मैं जिंदगी में कभी मंत्री नहीं रहा. जब सीपीएस और चेयरमैन का पद दिया गया तो वह भी नहीं लिया. चेयरमैन पद के लिए नोटिफिकेशन तक हो गई लेकिन वह भी लेने से इनकार कर दिया. यह बात सीएम सुखविंद सिंह ने रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि मैने राजनीतिक जीवन में नैतिकता को कभी मरने नहीं दिया.
नशे के खिलाफ कार्रवाई होगी: उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर एक अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले के साथ प्रदेश भर में नशा कारोबारियों पर नकेल लगाई जाएगी. नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस अवैध कारोबार में जुटे लोगों पर कार्रवाई की ऐसी योजना तैयार की जाएगी कि कोई उन्हें बचा नहीं पाएगा.
विदेश में नौकरी के लिए नई योजना: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से प्रदेश के लोग रोजगार के लिए विदेशों में जाते हैं. इस दौरान कई युवा इन एजेंसियों क ठगी का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए सरकार एक योजना लाएगी और विदेश में रोजगार करने के इच्छुक युवाओं की हर संभव मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के श्रम विभाग से उन्होंने चर्चा की है.
जल्द मिलेगा नौकरियों का अवसर : उन्होंने प्रदेश के युवाओं से थोड़ा इंतजार करने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे. भाई भतीजावाद को सरकारी नौकरियों में खत्म किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग को एक बेहतर संस्थान बनाकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के ईमानदार अवसर दिए जाएंगे.
दबाव के बाद आयोग को निरस्त किया: सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में दबाव के बावजूद आयोग की फंक्शनिंग को निरस्त किया गया. जब कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर बेचे जाने की सूचना मिली तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की गई. सीएम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि जिन परीक्षाओं का परिणाम आना अभी बाकी हैं, उसके पेपर भी बेचे जा चुके हैं. छानबीन ने कई ऐसे अभ्यर्थियों ने 3-3 लाख रुपए में पेपर खरीदने की बात को कबूला है.
आज भी सीएम सुनेंगे समस्याएं: सीएम सुखविंदर सिंह आज भी नादौन में रहेंगे. इस दौरान सीएम सेरा और नादौन विश्राम गृह में वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे. इस दौरान वह अपने पैतृक गांव जाकर मां से भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में सीएम सुखविंदर सिंह का जोरदार स्वागत,आज भी सुनेंगे समस्याएं