ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अपना घर खाली हो गया, अब मन बहलाने के लिए दे रहे बयान: सुनील शर्मा

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार को लेकर केंद्रीय मंत्री को घेरा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 4:42 PM IST

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू.

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अपना घर खाली हो गया है और अब मन को बहलाने के लिए बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने यह बयान दिया है. दरअसल पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले कल तंज कसा था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि पूर्वोत्तर राज्यों में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है और देश से कांग्रेस खत्म हो गई है.

केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने राज्य हिमाचल को क्यों भूल रहे हैं. हिमाचल से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बड़े नेता भी है. केंद्रीय मंत्री के बयान देने से कुछ बदलने वाला नहीं है सच्चाई यह है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और यह सरकार बेहतर कार्य कर रही है.

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर भंग किए जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर विपक्ष के सवालों का भी सुनील शर्मा बिट्टू ने जवाब दिया है. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा था. पूर्व की भाजपा सरकार में यहां पर दिन-रात पेपर लीक और चोरी हो रहे थे. भाजपा के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि पूर्व के भाजपा सरकार में कैसे पेपर लीक हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के पास जवाब नहीं है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का सराहनीय फैसला लिया है. प्रदेश सरकार के किसी भी विभाग में चोरी और रिश्वतखोरी मंजूर नहीं है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर सुनील शर्मा बिट्टू ने पलटवार किया है. विपक्ष के नेता लगातार कांग्रेस सरकार पर इंतजार के सरकार होने का आरोप लगा रहे हैं. इन आरोपों पर सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि भाजपा नेताओं को अब इंतजार करना होगा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 5 साल के लिए सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.

ये भी पढ़ें: 'कैबिनेट में जनता को परेशान करने वाले निर्णय ले रही सरकार, जनहित के कार्यों पर केंद्रित करे ध्यान'

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू.

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अपना घर खाली हो गया है और अब मन को बहलाने के लिए बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने यह बयान दिया है. दरअसल पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले कल तंज कसा था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि पूर्वोत्तर राज्यों में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है और देश से कांग्रेस खत्म हो गई है.

केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने राज्य हिमाचल को क्यों भूल रहे हैं. हिमाचल से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बड़े नेता भी है. केंद्रीय मंत्री के बयान देने से कुछ बदलने वाला नहीं है सच्चाई यह है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और यह सरकार बेहतर कार्य कर रही है.

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर भंग किए जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर विपक्ष के सवालों का भी सुनील शर्मा बिट्टू ने जवाब दिया है. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा था. पूर्व की भाजपा सरकार में यहां पर दिन-रात पेपर लीक और चोरी हो रहे थे. भाजपा के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि पूर्व के भाजपा सरकार में कैसे पेपर लीक हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के पास जवाब नहीं है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का सराहनीय फैसला लिया है. प्रदेश सरकार के किसी भी विभाग में चोरी और रिश्वतखोरी मंजूर नहीं है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर सुनील शर्मा बिट्टू ने पलटवार किया है. विपक्ष के नेता लगातार कांग्रेस सरकार पर इंतजार के सरकार होने का आरोप लगा रहे हैं. इन आरोपों पर सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि भाजपा नेताओं को अब इंतजार करना होगा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 5 साल के लिए सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.

ये भी पढ़ें: 'कैबिनेट में जनता को परेशान करने वाले निर्णय ले रही सरकार, जनहित के कार्यों पर केंद्रित करे ध्यान'

Last Updated : Mar 3, 2023, 4:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.