हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त है. गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए हमीरपुर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर से ईटीवी भारत ने चुनाव में सबसे बड़े मुद्दे इस पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सवाल किया. इस पर सीएम ने कांग्रेस पर तंज सका है. उन्होंने कहा कि यह सवाल कर्मचारी भाइयो को कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहिए. (CM Jairam Thakur) (old pension scheme)
दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा घोषणा पत्र जारी करने वाली है. ऐसे में चर्चा है कि क्या भाजपा के घोषणापत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए कोई समाधान लेकर आएगी. इस सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि कोई समाधान घोषणापत्र में होगा तो जरूर बताएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार में क्यों पुरानी पेंशन योजना को बाहल नहीं किया गया. यह सवाल कर्मचारी भाइयो को कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहिए. (ops issue in himachal)
पढ़ें- 'कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी चौथी पारी के लिए तैयार, भाजपा के पक्ष में होगा मतदान'
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव ना लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का निर्णय है. उन्होंने पार्टी हाईकमान को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने की स्थिति में भाजपा नेताओं की बगावत पर सीएम कहा कि वह इन दोनों विषयों को जोड़कर नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पार्टी को चुनाव लड़वा रहे हैं. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक को चुनावी मैदान में उतारने पर उन्होंने कहा कि यहां पर भाजपा प्रत्याशी और एक फौजी को निश्चित तौर पर जीत मिलेगी.