हमीरपुर: हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल की नौंहगी पंचायत में 12वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि छात्रा के स्कूल में फेयरवेल पार्टी थी और शाम को घर लौटते ही उसने आत्महत्या कर ली. दरअसल, स्कूल से लौटने के बाद अचानक छात्रा की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया. लेकिन छात्रा की हालत बेहद खराब थी और डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया.
डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद छात्रा ने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा नादौन उपमंडल की नौंहगी पंचायत के बढवाल गांव की रहने वाली है. लड़की के पिता का निधन पहले ही चुका है. लड़की अपने मामा के घर अमरोह गांव में रहती थी. यह छात्रा यहीं से स्कूल की पढ़ाई कर रही थी. सुसाइड करने वाली इस छात्रा के स्कूल में फेयरवेल की पार्टी थी. फेयरवेल पार्टी से शाम को वो घर लौटी तो इसी दौरान शाम को उसने आत्महत्या कर ली.
हालत बिगड़ती देख परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाए. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ती हालत हो देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन छात्रा की जान नहीं बच सकी. पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि नादौन उपमंडल की नौंहगी पंचायत में 12वीं कक्षा की छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
ये भी पढे़ं: कुल्लू में छात्र की निर्मम पिटाई! प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षकों पर आरोप, DC ने SDM को सौंपी जांच