हमीरपुर: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद नगर परिषद हमीरपुर भी हरकत में आ गया है. नगर परिषद की टीम ने शहर के गांधी चौक, अस्पताल चौक, हीरानगर आदि सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइज करवाया, ताकि वायरस को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. इसके अलावा लोगों को भी कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि लोग सतर्क रहें.
कर्मचारी नगर परिषद हमीरपुर रविंद्र शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हमीरपुर नगर परिषद की एरिया में चिन्हित स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर यह कार्य किया जा रहा है.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन के आदेशों के बाद जिला के सभी नगर परिषद और नगर पंचायतों में यह कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा पंचायत स्तर पर भी कोरोना वायरस से बचाव के लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ग्लेशियर ने घंटों रोके रखा रावी नदी का प्रवाह, लोगों में खौफ