हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर गर्मियों और बरसात के दिनों में मच्छरों और मक्खियों से निजात पाने के लिए दो फॉगिंग मशीनें खरीदेगी. इसके लिए नगर परिषद की मीटिंग में बाकायदा सहमति बन चुकी है. फॉगिंग मशीनें खरीदने के बाद नप के कर्मचारी सुबह व शाम कमेटी क्षेत्र में सुबह शाम स्प्रे करेंगे. इससे नालियों, गीली जगहों व अन्य स्थानों पर पनपने वाले मक्खी, मच्छरों से निजात मिलेगी.
इससे डेंगू, मलेरिया आदि रोगों के होने पर भी अंकुश लगेगा. नप ने इन मशीनों को खरीदने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है और जल्द ही यह मशीनें खरीद ली जाएंगी. इस संबंध कार्यकारी अधिकारी नप हमीरपुर केएल ठाकुर का कहना है कि इन मशीनों को खरीदने के लिए संबंधित बिक्रेताओं से संपर्क किया जा रहा है. जहां कम दाम पर मशीनें मिलेंगी वहीं से यह खरीदी जाएंगी.
आपको बता दें कि इन दिनों कोरोना महामारी के चलते भी सेनिटाइजेशन का कार्य भी शहर में करवाया जा रहा है. वहीं, अब नगर परिषद में इसके लिए दो मशीनें खरीदने का निर्णय लिया है, ताकि व्यापक स्तर पर फॉगिंग की जा सके. इससे जहां एक तरफ मक्खी मच्छरों से निजात मिलेगी तो वहीं, कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- COVID-19: हिमाचल में 359 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 204 एक्टिव केस