हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के बिझड़ी बाजार में बार एवं रेस्टोरेंट चलाने वाले एक युवा कारोबारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजीव शर्मा निवासी कोटला बिझड़ी में बार एवं रेस्टोरेंट चलाता था.
बुधवार को अचानक मृतक ने बिझड़ी सलोनी सड़क पर किनारे गाड़ी खड़ी करके जहर का सेवन कर लिया. इसके बाद आनन फानन में व्यक्ति को गाड़ी से ले जाकर अस्पताल पहुंचाया गया. व्यक्ति की गम्भीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कालेज टांडा रेफर कर दिया गया, जहां उसने आखिरी सांस ली.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस को मौके पर मिले सुसाइड नोट में संजीव ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. उसने कहा है कि वो दुखी होकर ये कदम उठाने जा रहा है.
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का कहना है कि जहर का सेवन कर व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है. सुसाइड नोट में उसने किसी को भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस आगामी तफ्तीश कर रही है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस को मौके पर मिले सुसाइड नोट में संजीव ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि वो दुखी होकर ये कदम उठाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रशासन के दावों पर पटाखा विक्रेताओं ने खड़े किए सवाल, लगाए ये आरोप