हमीरपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोरोना से बचाव के लिए हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सेनिटाइजेशन के कार्य में जुटे हुए हैं. विधानसभा क्षेत्र के हर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय की सेनिटाइजेशन की जा रही है. इसी के साथ भायजुमो कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर भी सेनिटाइजेशन कर रहे हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करीब 15 दिनों से इस कार्य में जुटे हुए हैं. कार्यकर्ता टीम बनाकर विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. सेनिटाइजेशन का यह कार्य हर पंचायत में गांव स्तर पर किया जा रहा है. यह टीम मिलकर हर कार्यकर्ता को इस समाजसेवा में शामिल कर रही है, ताकि वैश्विक महामारी के इस दौर से जल्द से जल्द बाहर आने में ज्यादा लोग योगदान दे सकें.
हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सराहनीय कार्य कर रहे हैं. करीब 15 दिन से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश चौहान ने अपनी टीम बनाकर विधानसभा की सेनिटाइजेशन कर रहे हैं. इस कार्य से हर कार्यकर्ता को जोड़ा जा रहा है. आपको बता दें कि भाजपा के कार्यकर्ता बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं.
पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि वैश्विक महामारी के दौर में भाजपा के कार्यकर्ता हर कार्य में सरकार का साथ दे रहे हैं, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना योद्धाओं को मास्क भी वितरित कर रहे हैं, ताकि समाज की रक्षा कर रहे लोग भी कोरोना से सुरक्षित रह सकें.