ETV Bharat / state

BJP विधायक नरेंद्र ठाकुर का बड़ा हमला, कांग्रेस को बताया 'टिड्डी दल'

वरिष्ठ बीजेपी नेता और हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की ओर से मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ की गई बयानबाजी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें चेतावनी दी है.

BJP MLA Narendra Thakur
नरेंद्र ठाकुर, बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:00 PM IST

हमीरपुर: वरिष्ठ बीजेपी नेता और हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की ओर से मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ की गई बयानबाजी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें चेतावनी दी है.

उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार और झूठ फैलाने का सिलसिला बंद नहीं किया गया तो बीजेपी चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ऐसी हरकतों पर बीजेपी कड़ी नजर रखे हुये है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

वीडियो.

बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ऐसा इतिहास रहा है कि इनकी सारी फौज 'टिड्डी दल' की भांति सच की फसल को सफाचट करने टूट पड़ती है.

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने तीन दर्जन नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है, जिन्हें सिर्फ एक काम दिया गया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार के खिलाफ जितना हो सके झूठ बोलकर जनता को गुमराह करो.

उन्होनें कांग्रेस के इस अभियान को 'टिड्डी दल' के हमले की संज्ञा देते हुए खिल्ली उड़ाई और कहा कि ये 'टिड्डी दल' हिमाचल में मुस्तैद बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने टिक नहीं सकेगा. बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोविड-19 के संकटकालीन दौर में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है, जोकि हिमाचल के लिए गर्व की बात है.

उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान कर तुरंत एक्शन लेने की प्रतिबद्धता दिखाई है. ऐसे दौर में जब सारी मानवता संकट में है, उस नाजुक समय में कांग्रेसी नेताओं ने बेहद अफसोसजनक मानसिकता का परिचय देकर अपनी राजनीति चमकाने का धंधा खोल रखा है.

बीजेपी नेता नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए चेताया है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ तीन दर्जन नेताओं को बयानबाजी के लिए उतारने पर कांग्रेस पार्टी हमें कम आंकने की भूल न करे. अगर इस पार्टी के नेता लोगों में दुष्प्रचार करने से बाज नहीं आए तो उन्हें उन्हीं की भाषा में जबाब दिया जायेगा.

हमीरपुर: वरिष्ठ बीजेपी नेता और हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की ओर से मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ की गई बयानबाजी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें चेतावनी दी है.

उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार और झूठ फैलाने का सिलसिला बंद नहीं किया गया तो बीजेपी चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ऐसी हरकतों पर बीजेपी कड़ी नजर रखे हुये है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

वीडियो.

बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ऐसा इतिहास रहा है कि इनकी सारी फौज 'टिड्डी दल' की भांति सच की फसल को सफाचट करने टूट पड़ती है.

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने तीन दर्जन नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है, जिन्हें सिर्फ एक काम दिया गया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार के खिलाफ जितना हो सके झूठ बोलकर जनता को गुमराह करो.

उन्होनें कांग्रेस के इस अभियान को 'टिड्डी दल' के हमले की संज्ञा देते हुए खिल्ली उड़ाई और कहा कि ये 'टिड्डी दल' हिमाचल में मुस्तैद बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने टिक नहीं सकेगा. बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोविड-19 के संकटकालीन दौर में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है, जोकि हिमाचल के लिए गर्व की बात है.

उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान कर तुरंत एक्शन लेने की प्रतिबद्धता दिखाई है. ऐसे दौर में जब सारी मानवता संकट में है, उस नाजुक समय में कांग्रेसी नेताओं ने बेहद अफसोसजनक मानसिकता का परिचय देकर अपनी राजनीति चमकाने का धंधा खोल रखा है.

बीजेपी नेता नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए चेताया है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ तीन दर्जन नेताओं को बयानबाजी के लिए उतारने पर कांग्रेस पार्टी हमें कम आंकने की भूल न करे. अगर इस पार्टी के नेता लोगों में दुष्प्रचार करने से बाज नहीं आए तो उन्हें उन्हीं की भाषा में जबाब दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.