हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर के नवनिर्वाचित भाजपा समर्थित पार्षद पर अवैध कब्जे के आरोप लगने बाद भाजपा विधायक हमीरपुर ने प्रतिक्रिया दी है. मामले में कांग्रेसी नेताओं पहले ही बयान दे चुके है. वहीं अब भाजपा विधायक ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह कानूनी मामला है. उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है. यदि गलत शपथपत्र दिया गया है तो इलेक्शन पेटिशन में इसका फैसला हो जाएगा. अगर गलत जानकारी दी गई होगी तो प्रशासन इस पर उचित कार्रवाई करेगा. मामले में जो कार्रवाई की जाएगी सब को स्वीकार्य होगी.
पार्षद की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर दो पार्षद पर वार्ड के ही एक व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपी पर एसडीएम हमीरपुर चिंरजी लाल की अगुवाई में 23 मार्च को सुनवाई प्रस्तावित है. मामले में शिकायत के बाद अब संबंधित वार्ड के पार्षद की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है. हालांकि 23 मार्च को सुनवाई के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- आज ढालपुर में मनाया जा रहा बसंत उत्सव, भगवान रघुनाथ देंगे आशीर्वाद