हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बंक मारकर ड्यूटी टाइम से पहले दफ्तर छोड़ने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. पिछले दिनों उपमंडल और तहसील स्तर पर औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए थे, जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने अब सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाने का फैसला लिया है.
हमीरपुर की सभी तहसीलों में अब बायोमेट्रिक मशीनें लगाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. उपायुक्त ने हमीरपुर, बड़सर, भोरंज, सुजानपुर, टौणी देवी, नादौन, गलोड़ समेत जिले के सभी तहसीलदारों को अपने-अपने तहसील कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं. अब राजस्व विभाग के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रह पाएंगे. दूर दराज से राजस्व से संबंधित कामकाज के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए उपायुक्त ने यह फैसला लिया है. वहीं, रजिस्टर पर हाजिरी लगाने की प्रक्रिया बिल्कुल बंद होगी. रोजाना सुबह और शाम दिन में दो बार बायोमैट्रिक मशीन पर हाजिरी लगेगी.
डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला हमीरपुर की सभी तहसील कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. कई बार औचक निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में कर्मचारी गायब पाए गए हैं. वहीं, तहसील कार्यालय में काम करवाने के लिए आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बायोमेट्रिक मशीनें लगने के बाद लोगों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी.