हमीरपुर : उपमण्डल भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने प्रदेश में अचानक तबलीगी जमात के कारण कोरोना के मामलों में वृद्धि होने पर प्रशासन के साथ बैठक की और प्रशासन को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर एसडीएम भोरंज अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सभी महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
कमलेश कुमारी ने प्रशासन को निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही प्रशासन के माध्यम से ना हो ताकि कोई संक्रमित व्यक्ति के माध्यम से संक्रमण फैले. साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल सप्लाई के डिपो में जो राशन आ रहा है, प्रशासन द्वारा उसके वितरण की समुचित व्यवस्था की जाए, किसी भी डिपो के बाहर भीड़ इकट्ठी ना हो, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए और धारा 144 की भी अनुपालना हो.
इस बैठक में कमलेश कुमारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों का इस महामारी के समय में दिन-रात योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा इस समय में आप सब अधिकारी मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मचारी, बैंक कर्मचारी अन्य सभी कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं वह काबिले तारीफ
इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन से यह भी अपील की यदि किसी भी विभाग को वॉलिंटियर्स की जरूरत है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तन मन धन से सेवा करने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की प्रशासन को यदि गाड़ियों की आवश्यकता है तो हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने निजी वाहन इस आपात काल में निशुल्क उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
विधायिका ने यह भी निर्देश दिए कि इस आपातकाल में किसी भी प्रकार का कोई अवैध व्यवसाय करोना की आड़ में पनपे, इस पर प्रशासन विशेष ध्यान रखें व लोगों को खाद्य सामग्री व अन्य सामग्री सब्जी इत्यादि तय किए गए रेट के अनुसार ही मिले. इस विशेष बैठक में भाजपा मंडल के अध्यक्ष देशराज शर्मा महामंत्री अशोक ठाकुर व चमन ठाकुर उपस्थित रहे.