ETV Bharat / state

भोरंज ब्लॉक कांग्रेस ने गठित की प्रचार कमेटी, बनाई गई ये रणनीति - election news bhoranj

भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सभी चार जिला परिषद वार्डों में प्रचार हेतु ब्लॉक कांग्रेस ने कमेटियों का गठन किया है.जिसमें विभिन्न वार्डों के लिए चयनित नामों की घोषणा की गई है. इसी तरह चारों जिला परिषद वार्डों में चुनाव प्रचार हेतु भी एक शीर्ष प्रचार कमेटी का गठन किया गया है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:23 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह बनयाल ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सभी चार जिला परिषद वार्डों में प्रचार के लिए कमेटियों का गठन किया है. जिसमें विभिन्न वार्डों के लिए चयनित नामों की घोषणा की गई है..

धीरड वार्ड

धीरड वार्ड में धर्म सिंह ठाकुर, कैप्टन ज्ञानचंद राणा, संगीता शर्मा, मोहिंदर सिंह, दीनानाथ, सरबा राम, हेमराज शास्त्री, अनिल चौहान, राजीव राणा, सुरेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, सुदेश कुमारी, संजय परमार, रिंकू राम, पवन कुमार, प्यार चंद, प्रकाश ठाकुर शामिल हैं.

धमरोल वार्ड

धमरोल वार्ड के लिए रोशन लाल शर्मा, प्रवेश ठाकुर, किशोरी लाल शर्मा, सुरेंद्र जरियाल, अंकुश सैनी, वतन सिंह डोगरा, कैप्टन ब्रहमदास, विजय लक्ष्मी, रामा कालिया, प्रेम सागर, ठाकुर कुशल सिंह, कुलदीप चंद, खूब सिंह, दीपचंद, पवन बिट्टू, रवि ठाकुर हैं. भोरंज वार्ड के लिए चमन लाल शर्मा, गरीबदास, संदीपा शर्मा, कैप्टन क्रिशन चंद्र, केहर सिंह ठाकुर, विनोद सुमन, पवन कुमार, विजय करना, कांता पठानिया, वीना देवी, नीरज कुमार, राज कुमार, संजय रांगडा, चन्दन ठाकुर, रवि बनियाल, जगदीश चंद शामिल हैं.

खरवाड वार्ड

खरवाड वार्ड के लिए बलविंदर सिंह बबलू, अतुल कडोहता, नरेश ठाकुर, राजेश राणा, विक्रम शर्मा, सविता मिन्हास, बलवंत ठाकुर, रतन चंद भकेड़ा, धर्म सिंह, वलदेव ठाकुर, राकेश गोल्डी, मूलराज, लता देवी, सुशीला गौतम, सुरेश धिमान, राजकुमार राजू, मानसिंह, सुरेंदरा देवी, प्रकाश चौधरी, तरलोक ठाकुर, रमन शर्मा शामिल हैं.

शीर्ष प्रचार कमेटी

इसी तरह चारों जिला परिषद वार्डों में चुनाव प्रचार हेतु भी एक शीर्ष प्रचार कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें विजय सिंह बनयाल, सुरेश कुमार, राजीव लाल मैहर, तेज नाथ, प्रेम कौशल, रमेश डोगरा, रामचंद्र पठानिया, बलविंदर सिंह बबलू, उषा बनयाल, अतुल कडोहता, राकेश गोल्डी तथा जगजीत ठाकुर को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में वार्ड नंबर 8 में 2 तेजतर्रार महिलाओं में टक्कर, किसको मिलेगा जनता का साथ!

भोरंज/हमीरपुर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह बनयाल ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सभी चार जिला परिषद वार्डों में प्रचार के लिए कमेटियों का गठन किया है. जिसमें विभिन्न वार्डों के लिए चयनित नामों की घोषणा की गई है..

धीरड वार्ड

धीरड वार्ड में धर्म सिंह ठाकुर, कैप्टन ज्ञानचंद राणा, संगीता शर्मा, मोहिंदर सिंह, दीनानाथ, सरबा राम, हेमराज शास्त्री, अनिल चौहान, राजीव राणा, सुरेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, सुदेश कुमारी, संजय परमार, रिंकू राम, पवन कुमार, प्यार चंद, प्रकाश ठाकुर शामिल हैं.

धमरोल वार्ड

धमरोल वार्ड के लिए रोशन लाल शर्मा, प्रवेश ठाकुर, किशोरी लाल शर्मा, सुरेंद्र जरियाल, अंकुश सैनी, वतन सिंह डोगरा, कैप्टन ब्रहमदास, विजय लक्ष्मी, रामा कालिया, प्रेम सागर, ठाकुर कुशल सिंह, कुलदीप चंद, खूब सिंह, दीपचंद, पवन बिट्टू, रवि ठाकुर हैं. भोरंज वार्ड के लिए चमन लाल शर्मा, गरीबदास, संदीपा शर्मा, कैप्टन क्रिशन चंद्र, केहर सिंह ठाकुर, विनोद सुमन, पवन कुमार, विजय करना, कांता पठानिया, वीना देवी, नीरज कुमार, राज कुमार, संजय रांगडा, चन्दन ठाकुर, रवि बनियाल, जगदीश चंद शामिल हैं.

खरवाड वार्ड

खरवाड वार्ड के लिए बलविंदर सिंह बबलू, अतुल कडोहता, नरेश ठाकुर, राजेश राणा, विक्रम शर्मा, सविता मिन्हास, बलवंत ठाकुर, रतन चंद भकेड़ा, धर्म सिंह, वलदेव ठाकुर, राकेश गोल्डी, मूलराज, लता देवी, सुशीला गौतम, सुरेश धिमान, राजकुमार राजू, मानसिंह, सुरेंदरा देवी, प्रकाश चौधरी, तरलोक ठाकुर, रमन शर्मा शामिल हैं.

शीर्ष प्रचार कमेटी

इसी तरह चारों जिला परिषद वार्डों में चुनाव प्रचार हेतु भी एक शीर्ष प्रचार कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें विजय सिंह बनयाल, सुरेश कुमार, राजीव लाल मैहर, तेज नाथ, प्रेम कौशल, रमेश डोगरा, रामचंद्र पठानिया, बलविंदर सिंह बबलू, उषा बनयाल, अतुल कडोहता, राकेश गोल्डी तथा जगजीत ठाकुर को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में वार्ड नंबर 8 में 2 तेजतर्रार महिलाओं में टक्कर, किसको मिलेगा जनता का साथ!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.