हमीरपुर: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भारतीय मजदूर संघ शुक्रवार को सड़क पर उतरा. मांगों को लेकर गांधी चौक पर प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. संघ की मांग है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स को श्रम कानून के तहत न्यूनतम वेतनमान दिया जाए.
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार नंदा ने बताया आंगनबाड़ी वर्कर हेल्थ वर्कर को न्यूनतम वेतनमान दिया जाना चाहिए. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है.
भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी दिनभर फील्ड में काम करते हैं, लेकिन इन्हें नाममात्र वेतन दिया जाता जिस कारण परिवार का पालन पोषण संभव नहीं. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मीटिंग में मजदूर संघ ने 3 जनवरी को प्रदर्शन कर ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से सरकार को सौंपने का निर्णय लिया था.
ये भी पढे़ं:कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पोस्टकोड का रिजल्ट किया घोषित
ये भी पढे़ं: एक साल बाद हमीरपुर जिला पुस्तकालय में लगे CCTV, बच्चों की संख्या भी बढ़ी