हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शातिरों द्वारा एक शिक्षक को हजारों रुपयों का चूना लगाया गया. हमीरपुर के भोरंज में शातिरों ने एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर हजारों रुपए निकाल लिए. जाहू में एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए रिटायर्ड शिक्षक को शातिरों ने चूना लगाया है. शिक्षक ने एटीएम मशीन से पैसे निकालने चाहे तो एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा था. इसी दौरान शातिरों ने मदद करने के नाम पर शिक्षक का एटीएम लिया और उसे बदल दिया.
जानकारी के अनुसार इसके बाद शातिर सुलगवान के पास एटीएम में पहुंचे और कार्ड के जरिए अकाउंट से 40 हजार रुपए निकाल लिए. जब शिक्षक को बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज फोन पर आया तो उसके होश उड़ गए. तब उन्हें इस बात का पता चला की शातिर कार्ड बदलकर उन्हें कोई और ही एटीएम कार्ड थमा गए थे. जब बदले गए एटीएम की जांच की गई तो वह किसी स्कूल छात्रा का निकला.
पीड़ित शिक्षक ने भोरंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह भोरंज क्षेत्र का रहने वाला है. वह जाहू में एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए गया था. इस दौरान ही कुछ शातिर उसके पास-पास मंडराने लगे. एटीएम से पैसे निकालने में उसे कुछ कठिनाई हो रही थी तो ऐसे में शातिरों ने मदद करने के लिए कहा. मदद का बहाना कर शातिरों ने जल्दी से एटीएम कार्ड बदल दिया. जिसके बाद शातिरों ने सुलगवान में एटीएम मशीन से 40 हजार रुपए निकाल लिए.
वहीं, पुलिस ने संबंधित बैंक को ब्रांच में सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए आवेदन किया है. दोनों ही जगह की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि जाहू और सुलगवान एटीएम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज में शातिरों को पता चल जाएगा. हमीरपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में हमीरपुर पुलिस जांच कर रही है. बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है. जल्द ही शातिरों को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन फ्रॉड: नौकरी देने व ऑफिस खोलने के नाम पर पूर्व सैनिक से लाखों की ठगी