हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सुजानपुर के टौणी देवी मंदिर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की.
इस दौरान प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अटल जी के अपने मूल्यों और आदर्शो पर आधारित राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत हुई.
धूमल ने कहा कि अटल जी एक व्यक्ति नहीं है विचार है अटल जी जीवन नहीं संस्कार है, जिसे भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता ने अपने जीवन में अपनाया है. उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्शों के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी देश के हर जनमानस की सेवा में लगी हुई है.
प्रेम कुमार धूमल कार्यक्रम में भाषण के दौरान भावुक हुए. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताये दिनों को याद करते हुए कहा कि अटल जी का हिमाचल से अलग ही स्नेह और लगाव था. उन्होंने कहा कि जब भी अटल जी को समय मिलता था तो वह हिमाचल आकर अपना समय व्यतीत किया करते थे.
धूमल ने कहा कि हिमाचल पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से 1998 से पहले और सड़के न होने के कारण हिमाचलवासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना को अटल जी ने शुरू करने पर आज हिमाचल में सड़कों का जाल है.
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह, महामंत्री अनिल शामा, पवन शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विरेंद्र ठाकुर, महिला मोर्चा जिला परिषद सुमन चौहान, वीरेंद्र विकी अध्यक्ष अंजना ठाकुर महामंत्री अर्चना चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय बहल व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.