हमीरपुरः दुनियाभर के बजाय भारत में आर्थिक मंदी से निपटने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. हमीरपुर में आयोजित ग्राहक पहुंच कार्यक्रम के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय वित्त एवं करंट अफेयर मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह दावा किया है.
आर्थिक मंदी पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में आर्थिक मंदी का दौर चला है, लेकिन आज ही दुनिया भर की एजैंसीज ने रिपोर्ट किया है कि आर्थिक मंदी में भी भारत बहुत अच्छे तरीके से तरक्की कर रहा है और सरकार द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स और आयकर में की गई कटौती से उद्योगों का मुनाफा बढे़गा और जब आय बढे़गी तो निवेश भी ज्यादा होगा जिससे रोजगार भी बढे़गा.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में कृषि और पशुपालन से जुड़े मध्यम वर्ग के व्यवसाय के लिए ऋण लेने में आ रही दिक्कतों के पर उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन और बैंकर से इस बारे में बात की गई है. 30 ऐसे लोगों के फॉर्म भी बैंकों को भेजे गए हैं, जो मध्यम और छोटे वर्ग के व्यापारी पशुपालन और कृषि से जुड़े व्यवसाय कर सकें.