भोरंज: भारत-चीन एलएसी विवाद में हमीरपुर का 21 वर्षीय जवान शहीद हुआ है. पूरा जिला यह खबर सुनकर गमगीन है. शहीद जवान अंकुश ठाकुर साल 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था. शहीद अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता का रहने वाला था. जब से क्षेत्र में अंकुश के शहीद होने की खबर आई है तब से पूरा क्षेत्र गमगीन है.
बता दें कि करीब 10 माह पहले ही अंकुश ने रंगरूटी काटकर सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. वहीं, शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है. अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. जैसे ही 21 वर्षीय जवान के शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से ग्राम पंचायत कड़ोहता को फोन द्वारा उसके पिता को दी गई जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
ग्राम पंचायत कड़ोहता के वार्ड पंच विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सेना मुख्यालय से फोन पर सूचना मिली है कि उनकी पंचायत का रहने वाला सैनिक अंकुश ठाकुर भारत-चीन एलएसी झड़प के दौरान शहीद हो गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंकुश ठाकुर की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
वहीं, इस दुखद घटना पर केंद्रीय वित्त राज्य एवं कॉरपोरेट अफेयर मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर वीडियो के जरिए जवान अंकुश ठाकुर की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में चीन सीमा से सटे सभी गांवों में अलर्ट, ग्रामीणों को दी गई है ये हिदायत