ETV Bharat / state

हमीरपुर में मोटे अनाज का 406 kg बीज किसानों में किया वितरित, कम बारिश में भी लहराएगी फसल

हमीरपुर जिले में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने खाका तैयार कर लिया है. इसके तहत कृषि विभाग हमीरपुर ने मोटे अनाज का 406 किलों बीज मंगवाया है, जिसे की किसानों के बीच वितरित करने का काम भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा किसानों को भी मोटे अनाज के प्रति जागरुक किया जा रहा है.

Agriculture Department distributed 406 kg of Millet seeds to farmers in Hamirpur
हमीरपुर में कृषि विभाग ने किसानों में बांटे मोटे अनाज के बीज
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 2:38 PM IST

कृषि विभाग हमीरपुर ने किसानों में बांटे मोटे अनाज के बीज

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है. जिले में मोटे अनाज की खेती के लिए कृषि विभाग ने खाका तैयार कर लिया है. अब एक बार फिर हमीरपुर जिले में पूर्वजों के दौर में उगाए और इस्तेमाल किए जाने वाले मोटे अनाज की खेती बाड़ी की जाएगी. इसके लिए बाकायदा कृषि विभाग हमीरपुर ने काम भी शुरू कर दिया है. विभाग द्वारा किसानों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है. मोटे अनाज के क्या फायदे हैं और इसकी खेती कितनी फायदेमंद है किसानों को इसका महत्व समझाया जा रहा है. सरकार की योजना के तहत कृषि विभाग हमीरपुर ने किसानों को मोटे अनाज का बीज बांटना भी शुरू कर दिया है.

'कृषि विभाग हमीरपुर ने खरीदा 406 किलो मोटे अनाज का बीज': जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग हमीरपुर ने इस बार मोटे अनाज का 406 किलो बीज मंगवाया है. कृषि विभाग हमीरपुर अपने ब्लॉक कार्यालयों के माध्यम से किसानों में बीज बांटेगा. विभाग के वर्तमान में पास रागी का 350 किलो बीज, कोदरा का 40 किलो बीज, सावा का 8 किलो बीज और कुटकी का 8 किलो बीज उपलब्ध है. कृषि विभाग के मुताबिक उपलब्ध बीज की खेप को जिला के सभी ब्लॉक में डिमांड के मुताबिक भेज दिया गया है. सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों को मोटा अनाज एनएफएसएम स्कीम के तहत अनुदान पर दिया जा रहा है. कृषि विभाग ने रागी का बीज 130 रुपए किलो, कोदरा का 115 रुपए किलो, साबा का 115 रुपए किलो और कुटकी का 140 रुपए किलो के हिसाब से बीज खरीदा है.

कम बारिश में भी अच्छी फसल: मोटे अनाज की खेती के कई फायदे हैं. जंगली जानवरों और बेसहारा पशुओं के उजाड़ के कारण भी कई किसानों ने खेती छोड़ दी है. लेकिन राहत की बात यह है कि मोटे अनाज की खेती में इस समस्या से भी किसानों को राहत मिलेगी. इतना ही नहीं कम बारिश में भी किसानों को अच्छी फसल मिलेगी. इसके अलावा मोटे अनाज की फसल को जंगली जानवर भी कम नुकसान पहुंचाते हैं. आपको बता दें कि मोटे अनाज की फसलों में दूसरी फसलों के मुकाबले पोषक तत्व ज्यादा होते हैं.

'किसानों में बीज वितरण का कार्य शुरू': कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा का कहना है कि हमीरपुर जिले के किसानों को इस बार मोटे अनाज का बीज उपलब्ध करवाने के साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान पूर्व में भी इस खेती को करते आए हैं, लेकिन अब मोटे अनाज की खेती बेहद कम की जा रही है. इस खेती को प्रमोट करने के लिए सरकार की योजना के अंतर्गत जिले में मोटे अनाज का 406 किलो बीज पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए बीज के बांटने का काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढे़ं: हमीरपुर में बागवानी विभाग तैयार कर रहा हजारों फलदार पौधे, प्रदेशभर में हो रही सप्लाई, 30 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य

कृषि विभाग हमीरपुर ने किसानों में बांटे मोटे अनाज के बीज

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है. जिले में मोटे अनाज की खेती के लिए कृषि विभाग ने खाका तैयार कर लिया है. अब एक बार फिर हमीरपुर जिले में पूर्वजों के दौर में उगाए और इस्तेमाल किए जाने वाले मोटे अनाज की खेती बाड़ी की जाएगी. इसके लिए बाकायदा कृषि विभाग हमीरपुर ने काम भी शुरू कर दिया है. विभाग द्वारा किसानों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है. मोटे अनाज के क्या फायदे हैं और इसकी खेती कितनी फायदेमंद है किसानों को इसका महत्व समझाया जा रहा है. सरकार की योजना के तहत कृषि विभाग हमीरपुर ने किसानों को मोटे अनाज का बीज बांटना भी शुरू कर दिया है.

'कृषि विभाग हमीरपुर ने खरीदा 406 किलो मोटे अनाज का बीज': जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग हमीरपुर ने इस बार मोटे अनाज का 406 किलो बीज मंगवाया है. कृषि विभाग हमीरपुर अपने ब्लॉक कार्यालयों के माध्यम से किसानों में बीज बांटेगा. विभाग के वर्तमान में पास रागी का 350 किलो बीज, कोदरा का 40 किलो बीज, सावा का 8 किलो बीज और कुटकी का 8 किलो बीज उपलब्ध है. कृषि विभाग के मुताबिक उपलब्ध बीज की खेप को जिला के सभी ब्लॉक में डिमांड के मुताबिक भेज दिया गया है. सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों को मोटा अनाज एनएफएसएम स्कीम के तहत अनुदान पर दिया जा रहा है. कृषि विभाग ने रागी का बीज 130 रुपए किलो, कोदरा का 115 रुपए किलो, साबा का 115 रुपए किलो और कुटकी का 140 रुपए किलो के हिसाब से बीज खरीदा है.

कम बारिश में भी अच्छी फसल: मोटे अनाज की खेती के कई फायदे हैं. जंगली जानवरों और बेसहारा पशुओं के उजाड़ के कारण भी कई किसानों ने खेती छोड़ दी है. लेकिन राहत की बात यह है कि मोटे अनाज की खेती में इस समस्या से भी किसानों को राहत मिलेगी. इतना ही नहीं कम बारिश में भी किसानों को अच्छी फसल मिलेगी. इसके अलावा मोटे अनाज की फसल को जंगली जानवर भी कम नुकसान पहुंचाते हैं. आपको बता दें कि मोटे अनाज की फसलों में दूसरी फसलों के मुकाबले पोषक तत्व ज्यादा होते हैं.

'किसानों में बीज वितरण का कार्य शुरू': कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा का कहना है कि हमीरपुर जिले के किसानों को इस बार मोटे अनाज का बीज उपलब्ध करवाने के साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान पूर्व में भी इस खेती को करते आए हैं, लेकिन अब मोटे अनाज की खेती बेहद कम की जा रही है. इस खेती को प्रमोट करने के लिए सरकार की योजना के अंतर्गत जिले में मोटे अनाज का 406 किलो बीज पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए बीज के बांटने का काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढे़ं: हमीरपुर में बागवानी विभाग तैयार कर रहा हजारों फलदार पौधे, प्रदेशभर में हो रही सप्लाई, 30 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.