हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में कोरोना कहर लगातार जारी है. हमीरपुर जिला में मंगलवार को एक के बाद एक 15 मामले सामने आए हैं. बता दें कि मंगलवार के दिन पहले 4 उसके एक घंटे बाद 4 और अब 7 नए मामले सामने आए हैं.
जिला में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 78 हो गए हैं जबकि 71 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं, 6 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है. एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने 7 नए मामले आने की पुष्टि की है.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में देर रात 7 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे पूर्व दोपहर में भी 8 मामले सामने आए थे और आज जिला में कोरोना संक्रमित कुल 15 लोगों की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल के तीन जिलों- शिमला, हमीरपुर और सोलन में कर्फ्यू की अवधि 31 मई से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है. प्रदेश में अबतक कोरोना के 247 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 175 एक्टिव केस हैं. वहीं, 63 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.