हमीरपुर: पंचायत चुनावों के लिए हमीरपुर विकास खंड में 15 बीडीसी वार्डों के लिए अब कुल 67 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. नामाकंन वापसी के दिन बुधवार को 4 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं.
इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. अब प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अस्मिता ठाकुर ने बताया कि कुल 72 लोगों ने विकास खंड हमीरपुर के 15 बीडीसी वार्ड के लिए नामांकन पत्र भरा था.
इसमें एक प्रत्याशी का नामांकन मतदाता सूची में नाम न होने पर रद्द किया गया था, जबकि 6 जनवरी को नामांकन वापसी के दिन 4 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. अब कुल 67 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे हैं.
आपकों बात दें कि प्रदेश में तीन चरण में पंचायत चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. विकासखंड हमीरपुर के 15 बीडीसी वार्ड में भी चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव चिन्ह आबंटित होने के बाद अब प्रत्याशी जोरों शोरों से प्रचार में जुट गए हैं.