हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के तहत 62 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. इस योजना के तहत 2.67 लाख की सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है. हमीरपुर नगर परिषद के 89 परिवारों ने इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 62 परिवारों के आवेदन सही पाए गए हैं. इनमें से 37 परिवारों ने अपने मकान बना लिए हैं, जबकि अन्य लाभार्थी मकान बना रहे हैं.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि योजना के तहत 37 परिवारों ने अभी तक अपने मकान बना लिए हैं. कुछ लाभार्थी अभी अपना मकान बना रहे हैं. 89 परिवारों ने इस योजना के तहत आवेदन किया था. इसके बाद पात्र लाभार्थियों को इसका फायदा दिया गया है.
बता दें कि गरीब परिवारों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही हैं. लाखों रुपए की सब्सिडी इस योजना के तहत उपलब्ध करवाई जा रही है. इस योजना के तहत नगर परिषद हमीरपुर के भी दर्जनों परिवारों को लाभ मिला है. ये योजना नगर निकाय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाई जा रही है. हालांकि, इस योजना के तहत नियम, शर्ते और सब्सिडी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग हैं.
ये भी पढ़ें: बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का कर्मचारी निलंबित, दान की राशि निजी खाते में की थी ट्रांसफर