ETV Bharat / state

हमीरपुर: शादी और अन्य आयोजनों के लिए 563 आवेदन, 300 घरों में फ्लाइंग स्क्वायड ने दी दस्तक - हमीरपुर जितेंद्र सांजटा न्यूज

हमीरपुर जिला में शादी समेत कुल 563 समारोहों के आयोजन के आवेदन जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं. इन आवेदनों में अधिकतर आवेदन शादियों के आयोजन के हैं.

563 applications reached for administration in Hamirpur for marriage and other events
फोटो.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 10:53 PM IST

हमीरपुर: कोरोना के खतरे के बावजूद हमीरपुर जिला में शादी समेत कुल 563 समारोहों के आयोजन के आवेदन जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं. इन आवेदनों में अधिकतर आवेदन शादियों के आयोजन के हैं.

जिला प्रशासन की मानें तो अब ऑनलाइन ही आवेदन प्रशासन के पास आयोजकों की तरफ से पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासनिक अधिकारी आयोजन से पहले आयोजन कर्ताओं की काउंसलिंग के लिए भी उनके घर पर दस्तक दे रहे हैं.

563 applications reached for administration in Hamirpur for marriage and other events
फोटो.

308 विजिट फ्लाइंग स्क्वायड के माध्यम से किए जा चुके हैं

300 से अधिक विजिट जिला में विभिन्न उपमंडल में अधिकारी कर चुके हैं और इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी गई है. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने कहा कि शादी अथवा अन्य आयोजनों के आयोजकों की काउंसलिंग करने के लिए 308 विजिट फ्लाइंग स्क्वायड के माध्यम से किए जा चुके हैं.

वीडियो.

₹15000 का जुर्माना भी लोगों से वसूल किया गया है

जिलाभर में यह विजिट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शादियों में चालान कर अभी तक लगभग ₹15000 का जुर्माना भी लोगों से वसूल किया गया है. आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड कार्य कर रहे हैं. यह फ्लाइंग स्क्वायड शादी ब्याह वाले घरों में दस्तक देकर लोगों को जागरूक को भी कर रहे हैं और नियमों की अवहेलना पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है.

हमीरपुर: कोरोना के खतरे के बावजूद हमीरपुर जिला में शादी समेत कुल 563 समारोहों के आयोजन के आवेदन जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं. इन आवेदनों में अधिकतर आवेदन शादियों के आयोजन के हैं.

जिला प्रशासन की मानें तो अब ऑनलाइन ही आवेदन प्रशासन के पास आयोजकों की तरफ से पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासनिक अधिकारी आयोजन से पहले आयोजन कर्ताओं की काउंसलिंग के लिए भी उनके घर पर दस्तक दे रहे हैं.

563 applications reached for administration in Hamirpur for marriage and other events
फोटो.

308 विजिट फ्लाइंग स्क्वायड के माध्यम से किए जा चुके हैं

300 से अधिक विजिट जिला में विभिन्न उपमंडल में अधिकारी कर चुके हैं और इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी गई है. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने कहा कि शादी अथवा अन्य आयोजनों के आयोजकों की काउंसलिंग करने के लिए 308 विजिट फ्लाइंग स्क्वायड के माध्यम से किए जा चुके हैं.

वीडियो.

₹15000 का जुर्माना भी लोगों से वसूल किया गया है

जिलाभर में यह विजिट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शादियों में चालान कर अभी तक लगभग ₹15000 का जुर्माना भी लोगों से वसूल किया गया है. आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड कार्य कर रहे हैं. यह फ्लाइंग स्क्वायड शादी ब्याह वाले घरों में दस्तक देकर लोगों को जागरूक को भी कर रहे हैं और नियमों की अवहेलना पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.