हमीरपुर: 18 मार्च को एचआरटीसी नालागढ़ डिपो की बस से हमीरपुर पहुंचे 33 लोगों की पहचान जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इस बस में दिल्ली से नालागढ़ तक 3 तबलीगी जमाती आए थे. यह लोग नालागढ़ में बस से उतरे थे, लेकिन बाद में कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरे सामने आई थी.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 18 मार्च को हिमाचल पथ परिवहन निगम नालागढ़ डिपो की एक बस दिल्ली से वाया नालागढ़ होकर हमीरपुर के लिए शाम 9.15 बजे रवाना हुई थी. यह बस 19 मार्च, 2020 को सुबह नालागढ़ पहुंची, जिसमें दिल्ली से हमीरपुर तक कुल 121 यात्रियों ने यात्रा की थी.
इस बस में कुल यात्रियों में से हमीरपुर के 33 यात्रियों ने यात्रा की थी और बाकी यात्री अन्य जिलों से संबंध रखते हैं. इस बस में सवार कुछ व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.डीसी ने कहा कि इस बस में सवार जिला से संबंधित सभी 33 व्यक्तियों की पहचान की जा रही है.
इसके लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों की सहायता भी ली जा रही है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि बस में सवार यात्री स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें.
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को इन यात्रियों के बारे में जानकारी हो तो संबंधित व्यक्ति इन नंबरें पर 104, 1077 या 01972-222222 पर संपर्क कर जानकारी प्रदान कर सकते है.
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: एक साल तक मंत्री, विधायकों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती