भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के सुपर हाइवे ऊना से कलखर मार्ग पर सुलगवान के पास एक कार सड़क के किनारे रेत उतार रहे ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में ड्राइवर सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार सोमवार करीब 4.30 बजे एचपी 28-5806 नंबर एक कार सुलगवान से जाहू की ओर जा रही थी. जाहू पटवार घर के पास सड़क के किनारे एचपी 69-ए-9598 नंबर का एक ट्रक से रेत उतारा जा रहा था.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. यह टक्कर इतने जोर की थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर सहित तीन महिलाएं कार में बैठी थी. इनमें से ड्राइवर और दो महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई. घायल अवस्था में तीनों लोगों को मंडी जिला के बल्द्वाड़ा अस्पताल में ले जाया गया.
सभी घायल मंडी जिला के सरकाघाट उप मंडल के बताए जा रहे हैं. वहीं, जाहू पुलिस चौकी प्रभारी राजीव लखनपाल कहा कि इसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.
पढ़ें: आयुष ग्राम परियोजना से बदलेगी तस्वीर, इन 3 पंचायतों में आयुर्वेद प्रणाली पर चल रहा काम