हमीरपुरः जिला के अतिरिक्त सेशन जज हमीरपुर की अदालत ने वीरवार को हत्या मामले में आरोपी 3 नेपालियों को उम्रकैद की सजा के साथ प्रत्येक आरोपी को 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. तीनों आरोपियों ने नादौन पुलिस स्टेशन के तहत आते जोल सप्पड़ में मार्च 2016 में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने खेतों में चिकन बना रहे मामा – भांजा को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान घायल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक मार्च 2016 में होली के मौके पर मामा-भांजा अपने दो दोस्तों के साथ खेतों में चिकन बना रहे थे. इसी दौरान तीनों आरोपियों ने खेतों में पहुंचकर भांग मलना शुरु कर दिया. इसी दौरान चिकन बना रहे युवकों की आरोपियों से बहस हो गई. कुछ देर बाद आरोपी मौके से चले गए.
करीब शाम 7 बजे तीनों नेपाली अपने साथियों के साथ डंडे, दराट और कुल्हाड़ियां लेकर पहुंचे और चिकन खा रहे युवकों पर हमला कर दिया. नेपालियों ने इस दौरान मामा-भांजे की बेरहमी से पिटाई कर दी. लोगों ने गंभीर रूप से घायल हुए मामा-भांजे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और एक चंडीगढ़ रेफर कर दिया.
पूरी छानबीन के बाद पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया. वीरवार को दिए फैसले में माननीय एडीजे नरेश कुमार की अदालत ने तीनों नेपाली मूल के आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद और प्रत्येक दोषी को बीस हजार रुपए जुर्माना भरने सजा सुनाई है.