बड़सर: उपमंडल बड़सर के कोटला में 132 केवी विद्युत सब-स्टेशन का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ विधिवत रूप से शुरू हो गया. विद्युत प्रणाली के डिवीजन मटनसिद्ध के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता इंजीनियर सतीश कौशल ने कोटला में विधिवत भूमिपूजन कर इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.
ज्ञात हो कि नौ अक्तूबर 2017 को इस सब-स्टेशन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा और इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं तत्कालीन संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल की अध्यक्षता में किया गया था, लेकिन इसकी तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करने और इसके टेंडर इत्यादि की लंबी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आखिरकार अब इस अत्याधुनिक सब-स्टेशन के बनने की उम्मीद इलाका वासियों के दिलों में जगी है.
उखली, बड़सर, बरठीं और शाहतलाई को लोगों को मिलेगी सुविधा
वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता इंजीनियर कौशल ने विधिवत भूमिपूजन करने के बाद बताया कि अब इस इलाके की विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में आ रही अवांछित बाधाओं को अब नहीं झेलना पड़ेगा और इस 132 केवी के अत्याधुनिक सब-स्टेशन के बनने के बाद ढटवाल क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ही नहीं, बल्कि उखली, बड़सर, बरठीं और शाहतलाई इत्यादि क्षेत्रों में भी सुधार देखने को मिलेगा, क्योंकि इन क्षेत्रों को भी कोटला से 33 केवी की नई विद्युत लाइनें बिछाई जाएंगी.
अब इन क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत की गुणवत्ता युक्त और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. इस मौके पर सहायक अभियंता, इंजीनियर मनोहर, कोटला विद्युत सब-डिवीजन के सहायक अभियंता चंद्र सेन व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के लिए नई राहों की दरकार, हिमाचल में हो रहा सौर ऊर्जा का विस्तार