हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में नामांकन के अंतिम दिन जिला परिषद के लिए किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया. नामांकन के 2 दिन काफी संख्या में उम्मीदवारों पर्चा दाखिल किया है. अंतिम दिन भी यह सोचा जा रहा था कि काफी संख्या में उम्मीदवार नामांकन भरेगें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
4 जनवरी को होगी नामों की छंटनी
हमीरपुर के एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर में जिला परिषद के 4 वार्डों में कुल 11 नामांकन पत्र भरे गए हैं. दारोगण पट्टी कोट से 2, धलोट से 3, जंगल रोपा से 4 और अणु से 2 नामांकन पत्र भरे गए हैं. एसडीएम ने बताया कि प्रत्याशियों की छंटनी 4 जनवरी सोमवार को की जाएगी.
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए होगी छंटनी
एसडीएम हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का ध्यान रखते हुए सभी वार्डों में छंटनी का अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. उन्होंने बताया कि छंटनी का कार्य सुबह 10 बजे शुरू होगा. सबसे पहले दारोगण पट्टी कोट, उसके बाद 11 बजे धलोट, उसके बाद सुबह 11:30 बजे जंगल रोपा और 12 बजे अणु वार्ड की छंटनी की जाएगी.
6 जनवरी को लिया जा सकता है नामांकन वापस
एसडीएम हमीरपुर ने बताया कि छंटनी होने के बाद 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नामांकन वापिस लिया जा सकता है. 3 बजे के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. नामांकन वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः- पंचायत चुनावों के लिए नामांकन खत्म, 4 जनवरी को छंटनी, 6 जनवरी को आवंटित होंगे चुनाव चिह्न