हमीरपुर: जिले की ग्राम पंचायत पांडवीं में तीन सालों में दस सचिवों का तबादला हो चुका है. अब 11वें के स्थानांतरण की तैयारी हो गई है. वर्तमान पंचायत सचिव के तबादले के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. स्थानीय लोग और पंचायत प्रधान इसके विरोध में उतर आए हैं.
तबादले के विरोध में पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से पत्र भेजकर सरकार से वर्तमान सचिव के तबादले को रोकने की मांग की है. पंचायत प्रधान कंचन ठाकुर ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि वर्तमान सचिव के तबादले का आदेश तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए, नहीं तो पंचायत घर में ताला लगा दें और पंचायत का कार्य सरकार खुद ही देखे लें.
कंचन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2016 में प्रधान पद संभाला था, करीब तीन वर्ष के कार्यकाल में पंचायत के 10 सचिवों का तबादला हो चुका है. कोई भी पंचायत सचिव पांच माह से आधिक नहीं टिक रहा. ऐसे में पंचायत के सभी विकास कार्य रुके पड़े हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत में नौ वार्ड हैं. 14वें वित्त आयोग का पूरा पैसा बिना किसी काम के रुका हुआ है.
उन्होंने कहा कि हमीरपुर उपायुक्त हरिकेश मीणा के माध्यम से प्रदेश सरकार को वर्तमान सचिव मनोज कुमार का तबादला आदेश रद्द करने की गुहार लगाई है. सचिवों के तबादलों से ग्रामीण काफी परेशान हैं जिससे ग्रामीणों के छोटे-छोटे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं.