ETV Bharat / state

क्या इस बार हैट्र‍िक लगा पाएंगी आशा कुमारी या जनता डीएस ठाकुर पर जताएगी भरोसा?

चंबा का डलहौजी विधानसभा क्षेत्र काफी सुर्खियों में है. डलहौजी व‍िधानसभा सीट से कांग्रेस ने चुनावी मैदान में सीट‍िंग व‍िधायक आशा कुमारी को उतारा है. वहीं, भाजपा ने डीएस ठाकुर पर अपना भरोसा जताया है. अब देखना ये होगा आखिर डलहौजी की जनता 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में किसे चुनती है. (BJP Candidate DS Thakur from Dalhousie) (Congress Candidate Asha kumari from Dalhousie)

Dalhousie Assembly constituency
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 12:35 PM IST

डलहौजी: चंबा का डलहौजी विधानसभा क्षेत्र काफी सुर्खियों में है. डलहौजी व‍िधानसभा सीट से कांग्रेस ने चुनावी मैदान में सीट‍िंग व‍िधायक आशा कुमारी को उतारा है. वहीं, भाजपा ने डीएस ठाकुर पर अपना भरोसा जताया है. अगर 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता आशा कुमारी को जिताती है तो डलहौजी सीट से आशा कुमारी तीसरी बार जीत दर्ज करेंगी और हैट्र‍िक बनाएंगी. बता दें कि वह 6 बार यहां से विधायक रह चुकी हैं. (BJP Candidate DS Thakur from Dalhousie) (Congress Candidate Asha kumari from Dalhousie)

व‍िधायक आशा कुमारी ने 2017 में भाजपा के डीएस ठाकुर को 562 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने पुराने प्रत्‍याश‍ियों पर ही दांव चला है. डलहौजी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 75171 है. इसमें पुरूष मतदाता 38052 हैं, तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37119 है. इसके अलावा 543 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Dalhousie Assembly Seat)

अब देखना ये होगा आखिर डलहौजी की जनता 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में किसे चुनती है. जिसका परिणाम 8 दिसंबर को आएगा. बहरहाल कांग्रेस पार्टी ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से आशा कुमारी को टिकट दिया है और भाजपा ने डीएस ठाकुर पर अपना दाव खेला है. बता दें कि प्रदेश में आज प्रचार का आखिरी दिन है और 12 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है. (Who will become MLA in Dalhousie)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Election: अबकी बार कौन सा चेहरा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से आशा कुमारी को देगा चुनौती

डलहौजी: चंबा का डलहौजी विधानसभा क्षेत्र काफी सुर्खियों में है. डलहौजी व‍िधानसभा सीट से कांग्रेस ने चुनावी मैदान में सीट‍िंग व‍िधायक आशा कुमारी को उतारा है. वहीं, भाजपा ने डीएस ठाकुर पर अपना भरोसा जताया है. अगर 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता आशा कुमारी को जिताती है तो डलहौजी सीट से आशा कुमारी तीसरी बार जीत दर्ज करेंगी और हैट्र‍िक बनाएंगी. बता दें कि वह 6 बार यहां से विधायक रह चुकी हैं. (BJP Candidate DS Thakur from Dalhousie) (Congress Candidate Asha kumari from Dalhousie)

व‍िधायक आशा कुमारी ने 2017 में भाजपा के डीएस ठाकुर को 562 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने पुराने प्रत्‍याश‍ियों पर ही दांव चला है. डलहौजी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 75171 है. इसमें पुरूष मतदाता 38052 हैं, तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37119 है. इसके अलावा 543 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Dalhousie Assembly Seat)

अब देखना ये होगा आखिर डलहौजी की जनता 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में किसे चुनती है. जिसका परिणाम 8 दिसंबर को आएगा. बहरहाल कांग्रेस पार्टी ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से आशा कुमारी को टिकट दिया है और भाजपा ने डीएस ठाकुर पर अपना दाव खेला है. बता दें कि प्रदेश में आज प्रचार का आखिरी दिन है और 12 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है. (Who will become MLA in Dalhousie)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Election: अबकी बार कौन सा चेहरा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से आशा कुमारी को देगा चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.