ETV Bharat / state

चंबा में पानी को बचाने के लिए जल अभ्यारण्य परियोजना की शुरूआत - नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडीज

चंबा के डीआरडीए में जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सत्त विकास संस्थान ने जल अभ्यारण्य परियोजना की शुरूआत की. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने इस मौके पर स्प्रिंग स्त्रोतों को बचाने के लिए बहुआयामी प्रयास करने की बात कही

चंबा में जल अभ्यारण्य परियोजना की शुरूआत
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:23 AM IST

चंबा: जिला चंबा के डीआरडीए के सभागार में जल अभ्यारण्य परियोजना का शुभारंभ किया गया. कुल्लू जिला के जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सत्त विकास संस्थान ने इस परियोजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी चंबा विवेक भाटिया ने की.

इस दौरान डीसी विवेक भाटिया ने स्प्रिंग स्त्रोतों को बचाने के लिए बहुआयामी प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में दक्ष और समयबद्ध प्रयास करने चाहिए. विवेक भाटिया ने इस कार्य को मिशन मोड पर करने की जरूरत पर बल दिया.

उपायुक्त भाटिया ने कहा कि प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण से पर्यावरण भी संतुलन और व्यवस्थित होगा. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय केंद्र के विभाग प्रमुख आरके सिंह ने प्रतिभागियों को संस्थान के शोध और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. वहीं, वैभव गोसावी ने जल अभ्यारण्य, स्प्रिंग स्त्रोतों का महत्त्व और उनके जीर्णोद्धार के शोध समेत विभिन्न विषयों की जानकारी दी.

इसके अलावा आईआईटी मंडी के प्रोफेसर डॉ. जसप्रीत रंधावा ने सोलर सिस्टम पर आधारित जल शुद्धिकरण प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यह परियोजना नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडीज की वित्तीय सहायता से चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'मिडनाइट रेड' में हिमाचल की सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल का खुलासा

चंबा: जिला चंबा के डीआरडीए के सभागार में जल अभ्यारण्य परियोजना का शुभारंभ किया गया. कुल्लू जिला के जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सत्त विकास संस्थान ने इस परियोजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी चंबा विवेक भाटिया ने की.

इस दौरान डीसी विवेक भाटिया ने स्प्रिंग स्त्रोतों को बचाने के लिए बहुआयामी प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में दक्ष और समयबद्ध प्रयास करने चाहिए. विवेक भाटिया ने इस कार्य को मिशन मोड पर करने की जरूरत पर बल दिया.

उपायुक्त भाटिया ने कहा कि प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण से पर्यावरण भी संतुलन और व्यवस्थित होगा. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय केंद्र के विभाग प्रमुख आरके सिंह ने प्रतिभागियों को संस्थान के शोध और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. वहीं, वैभव गोसावी ने जल अभ्यारण्य, स्प्रिंग स्त्रोतों का महत्त्व और उनके जीर्णोद्धार के शोध समेत विभिन्न विषयों की जानकारी दी.

इसके अलावा आईआईटी मंडी के प्रोफेसर डॉ. जसप्रीत रंधावा ने सोलर सिस्टम पर आधारित जल शुद्धिकरण प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यह परियोजना नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडीज की वित्तीय सहायता से चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'मिडनाइट रेड' में हिमाचल की सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल का खुलासा

Intro:स्प्रिंग जल स्त्रोतों को बचाने के लिए सभी विभाग आये आगे ,डीसी चंबा विवेक भाटिया ,आने वाले समय में पानी को बचाया जा सके .

कुल्लू जिला के जीवी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सत्त विकास संस्थान के हिमाचल क्षेत्रीय केंद्र द्वारा शुक्रवार को डीआरडीए चंबा के सभागार में जल अभ्यारण्य परियोजना का विधिवत तरीके से शुभारंभ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी विवेक भाटिया ने की। डीसी विवेक भाटिया ने स्प्रिंग स्त्रोतों को बचाने के लिए बहुआयामी प्रयासों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में दक्ष व समयबद्ध प्रयास करने चाहिए। उन्होंने इस कार्य को मिशन मोड पर करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण से पारिस्थितकीय संतुलन भी व्यवस्थित होगा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय केंद्र के विभाग प्रमुख आर के सिंह ने प्रतिभागियों को संस्थान के शोध एवं विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान कीBody:वैभव गोसावी ने जल अभ्यारण्य का विस्तृत परिचय, स्प्रिंग स्त्रोतों का महत्त्व एवं उनके जीर्णोद्धार के शोध सहित विभिन्न विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद आईआईटी मंडी के प्रोफेसर डा. जसप्रीत रंधावा ने सोलर सिस्टम पर आधारित जल शुद्धिकरण प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडीज की वित्तीय सहायता से चलाई जा रही हैConclusion: इस मौके पर आईपीएच, वन, पर्यावरण, कृषि व नगर नियोजन विभागों के अधिकारियों के अलावा नगर परिषद, पंचायती राज संस्थाओं, हाईड्रो पावर व स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.