चंबा: जिला चंबा के डीआरडीए के सभागार में जल अभ्यारण्य परियोजना का शुभारंभ किया गया. कुल्लू जिला के जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सत्त विकास संस्थान ने इस परियोजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी चंबा विवेक भाटिया ने की.
इस दौरान डीसी विवेक भाटिया ने स्प्रिंग स्त्रोतों को बचाने के लिए बहुआयामी प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में दक्ष और समयबद्ध प्रयास करने चाहिए. विवेक भाटिया ने इस कार्य को मिशन मोड पर करने की जरूरत पर बल दिया.
उपायुक्त भाटिया ने कहा कि प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण से पर्यावरण भी संतुलन और व्यवस्थित होगा. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय केंद्र के विभाग प्रमुख आरके सिंह ने प्रतिभागियों को संस्थान के शोध और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. वहीं, वैभव गोसावी ने जल अभ्यारण्य, स्प्रिंग स्त्रोतों का महत्त्व और उनके जीर्णोद्धार के शोध समेत विभिन्न विषयों की जानकारी दी.
इसके अलावा आईआईटी मंडी के प्रोफेसर डॉ. जसप्रीत रंधावा ने सोलर सिस्टम पर आधारित जल शुद्धिकरण प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यह परियोजना नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडीज की वित्तीय सहायता से चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'मिडनाइट रेड' में हिमाचल की सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल का खुलासा