चंबा: जिला चंबा के रजेरा-संगेड सड़क के ऑनलाइन टेंडर लगने पर ग्रामीणों ने सदर विधायक पवन नैयर के आवास पर जाकर उनका आभार जताया. इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण पिछले 30 सालों से मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करते हुए विधायक ने सड़क निर्माण के लिए ऑनलाइन टेंडर भी लगवा दिए हैं.
इसको लेकर संगेड के लोगों में खुशी की लहर है. गुरुवार को संगेड़ निवासी रत्न चंद, पंकज ठाकुर व अन्य ने सदर विधायक को फूलों का गुच्छा देकर आभार जताया और मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया.
सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले वह संगेड क्षेत्र में गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी थी. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि सत्ता में आने के बाद प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण का काम करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से राजनेता ग्रामीणों की जायज मांग को दरकिनार करते आए हैं. ऐसे में अब लोगों की मांग पूरे होने पर उनमें खुशी की लहर है.
पवन नैयर ने कहा कि 29 जुलाई को टेंडर अवार्ड होगा. टेंडर अवार्ड होते ही जल्द से जल्द सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा. इस सड़क को बनाने के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की थी. मुख्यमंत्री ने मांग को पूरा करते हुए सड़क निर्माण का बजट जारी किया. साथ ही लोक निर्माण विभाग को जल्द सड़क बनाने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही संगेड वासियों को सड़क सुविधा मिलेगी.
बता दें कि रजेरा से संगेड सड़क के लिए ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए गए हैं, जिसके तहत जल्द ही काम आवंटित होगा और लोगों को आने वाले समय में सड़क की सुविधा मिलेगी. सड़क संबंधी ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक पवन नैयर से मुलाकात की. इस दौरान सदर विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि उन्होंने जनता के साथ जो भी वायदे किए है, उन्हें हर संभव प्रयास करके पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चंबा के भरमौर में बड़ा सड़क हादसा