चंबा: भरमौर उपमंडल में बन्नी- ढकोग संपर्क मार्ग पर मंगलवार को सड़क की कटिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में एक नेपाली मूल और एक स्थानीय मजदूर बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान विजय कुमार निवासी नेपाल और अजय कुमार निवासी छतराड गांव के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
सिविल अस्पताल भरमौर में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार बन्नी- ढकोग मार्ग पर दियोला के समीप सड़क कटिंग का काम चल रहा था. ठेकेदार के पास कार्यरत विजय कुमार व अजय कुमार ड्रिलिंग के काम में जुटे हुए थे. इसी दौरान अचानक भूस्खलन हुआ और दोनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए.
मौके पर मौजूद सहयोगियों ने मलबे में दबे दोनों लोगों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ सहयोगियों के ब्यान दर्ज किए.
आरंभिक जांच में यह घटना एक हादसा आंकी गई है. भरमौर थाना प्रभारी नितिन चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना का लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं बीएमओ भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों शव के पोस्टमार्टम कर दिए गए है.