ETV Bharat / state

हिमाचल को बचाना है: कर्फ्यू में पुलिस ने नशे की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

चंबा पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे और नशीले कैप्सूलों के साथ चार लोगों को दबोचा है. चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में अलग अलग मामले दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है.

drug smuggling
0.37 ग्राम चिट्टे सहित तीन दबोचे
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 3:21 PM IST

चंबा: देश में लाकडाऊन के बाद भी चंबा जिले में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. चंबा पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे और नशीले कैप्सूलों के साथ चार लोगों को दबोचा है. चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में अलग अलग मामले दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है. मामले की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है.

जानकारी के अनुसार थाना चुवाड़ी की पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए गश्त के बाद द्रमण से वापस आ रहे थे. इस दौरान सिहुंता पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी विपरीत दिशा में सड़क के पास खड़ी थी. गाड़ी की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड से 0.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया और तीनों आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा, 21,25,29 व IPC की धारा 188,269, 270, 271 आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51और हिमाचल प्रदेश महामारी रोग संशोधन अधिनियम की धारा 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीनों आरापियों की पहचान शमी निवासी सिहुंता, पारस पठानिया निवासी छलाडा सिहुंता, अभिषेक धीमान निवासी सिहुंता के रूप में हुई है.

वहीं, अन्य मामले में एसआईयू की टीम नेचुवाडी-डलहौजी रोड़ पर राधा स्वामी बलियारा दा नाला के पास नाकाबंदी के दौरान कैप्सूल सहित एक व्यक्ति को दबोचा है. पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति सुड़ली चौक की तरफ से पैदल आया और पुलिस दल को सामने देखकर घबरा गया व हाथ में पकड़े हुए बैग को फेंक दिया.

व्यक्ति से की पहचान रोहित निवासी वार्ड नबर 6 डलहौजी के तौर पर हुई है. व्यक्ति की ओर से फेंके गए बैग की तलाशी लेने पर 56 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए और आरोपी को पुलिस दल ने मौका से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

चंबा: देश में लाकडाऊन के बाद भी चंबा जिले में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. चंबा पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे और नशीले कैप्सूलों के साथ चार लोगों को दबोचा है. चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में अलग अलग मामले दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है. मामले की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है.

जानकारी के अनुसार थाना चुवाड़ी की पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए गश्त के बाद द्रमण से वापस आ रहे थे. इस दौरान सिहुंता पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी विपरीत दिशा में सड़क के पास खड़ी थी. गाड़ी की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड से 0.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया और तीनों आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा, 21,25,29 व IPC की धारा 188,269, 270, 271 आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51और हिमाचल प्रदेश महामारी रोग संशोधन अधिनियम की धारा 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीनों आरापियों की पहचान शमी निवासी सिहुंता, पारस पठानिया निवासी छलाडा सिहुंता, अभिषेक धीमान निवासी सिहुंता के रूप में हुई है.

वहीं, अन्य मामले में एसआईयू की टीम नेचुवाडी-डलहौजी रोड़ पर राधा स्वामी बलियारा दा नाला के पास नाकाबंदी के दौरान कैप्सूल सहित एक व्यक्ति को दबोचा है. पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति सुड़ली चौक की तरफ से पैदल आया और पुलिस दल को सामने देखकर घबरा गया व हाथ में पकड़े हुए बैग को फेंक दिया.

व्यक्ति से की पहचान रोहित निवासी वार्ड नबर 6 डलहौजी के तौर पर हुई है. व्यक्ति की ओर से फेंके गए बैग की तलाशी लेने पर 56 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए और आरोपी को पुलिस दल ने मौका से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.