डलहौजी/चंबा: पर्यटन नगरी डल्हौजी में कारोबारियों के फिर से 'अच्छे दिन' लौट आए हैं. कोरोना महामारी की चिंता छोड़ पर्यटक पर्यटन नगरी डलहौजी में लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. बीते साल 2020 की बात करें तो पर्यटन नगरी डलहौजी के कारोबारी भी मंदी की हालत से गुजरे हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन के खुलने के बाद भी सारा कारोबार शून्य के बराबर ही रहा. कारण यह कि डलहौजी पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है. इससे जुड़े सभी करोबारी जैसे टैक्सी चालक, दुकानदार, ढाबा, रेस्टोरेंट, कुली, होटल स्टाफ, गाइड, रेहड़ी फड़ी वाले व अन्य सभी छोटे बड़े प्रकार के काम काज करने वाले लोग सभी के सभी बेरोजगार हो गए थे.
11 महीनों बाद लौटी पर्यटन नगरी में रौनक
लोगों की मानें तो यहां भूखे मरने की नौबत आ गई थी, लेकिन अब लगभग 11 महीने बाद स्थिति में कुछ सुधार नजर आ रहा है. पर्यटकों के फिर से डलहौजी आने से लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे छोटे बड़े कारोबारी अब खुश नजर आ रहे हैं.
वैक्सीनेशन शुरू होने से कारोबारी खुश
साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद आने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग और भी अधिक खुश हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने पर्यटन उद्योग को जो भारी क्षति पहुंचाई है, उसका आकलन करना बहुत ही मुश्किल हैं, लेकिन अब 2021 में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और अच्छे दिन भी लौट रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से तंग आ चुके पर्यटकों को डल्हौजी का मौसम भी खूब लुभा रहा है. बहरहाल यहां पर्यटन उद्योग के ‘‘अच्छे दिन’’ लौट आए हैं.
पढ़ें: मनाली में दुर्लभ पक्षी को किया रेस्क्यू, घायल अवस्था में था परिंदा