चंबाः जिला मुख्यालय चंबा में 12 मई को होने वाली भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली की तैयारियों का जायजा लेने हिमाचल भाजपा के प्रभारी तीरथ सिंह रावत चंबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और भाजपा ने बीते सालों में जनता का विश्वास जीता है.
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बड़े प्रदेशों में क्षेत्रीय दलों के रहमोकरम पर आश्रित होकर चुनाव लड़ना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विपरीत इसके भाजपा देश के लोगों को विश्वास जीत कर दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है.
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीते पांच सालों में मोदी सरकार ने बेहतरीन काम कर लोगों का दिल जीतने के साथ राजनीति को एक नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच व जनकल्याणकारी नीतियों का लोहा पूरे विश्व ने माना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन चार सौ से अधिक सीटें लेकर दोबारा से केंद्र की सत्ता संभालेगा.