ETV Bharat / state

शिक्षक करेंगे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक - coronavirus

कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अब शिक्षकों को तैनात किया जाएगा. शिक्षक लोगों को जागरूक करने के साथ कोरोना महामारी के इस दौर में प्रशासन का सहयोग करेंगे. सभी शिक्षक 18 से 45 साल के आयु वर्ग के सभी महिला और पुरुषों को कोरोना टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करेंगे और लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन में सहायता करेंगे.

teachers duty
फोटो
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:04 PM IST

चंबा/डलहौजी: प्रदेश में कोरोना टीकाकरण जोरों से चल रहा है. इस बीच लोगों को जागरूक करने के लिए अब शिक्षकों को तैनात किया जाएगा. शिक्षक लोगों को जागरूक करने के साथ कोरोना महामारी के इस दौर में प्रशासन का सहयोग करेंगे. एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में ये फैसला लिया गया है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायतों में वार्ड स्तर पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. प्रतिनियुक्त शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी शिक्षक लोगों को कोरोना से जागरूक करने के साथ अन्य कार्यों में प्रशासन का सहयोग करेंगे.

पंजीकरण में नहीं आएगी परेशानी

18 से 45 साल तक के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 100 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन के पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए शिक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है. सभी शिक्षक 18 से 45 साल के आयु वर्ग के सभी महिला और पुरुषों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे और लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन में सहायता करेंगे.

वहीं, शिक्षक प्रशासन के कन्ट्रोल रूम में लोगों की मदद करते हुए सूचना का आदान प्रदान किया करेंगे. इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी करेंगे, वार्ड की निगरानी दल से तालमेल स्थापित कर बाहर से आने वालो की मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

चंबा/डलहौजी: प्रदेश में कोरोना टीकाकरण जोरों से चल रहा है. इस बीच लोगों को जागरूक करने के लिए अब शिक्षकों को तैनात किया जाएगा. शिक्षक लोगों को जागरूक करने के साथ कोरोना महामारी के इस दौर में प्रशासन का सहयोग करेंगे. एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में ये फैसला लिया गया है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायतों में वार्ड स्तर पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. प्रतिनियुक्त शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी शिक्षक लोगों को कोरोना से जागरूक करने के साथ अन्य कार्यों में प्रशासन का सहयोग करेंगे.

पंजीकरण में नहीं आएगी परेशानी

18 से 45 साल तक के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 100 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन के पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए शिक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है. सभी शिक्षक 18 से 45 साल के आयु वर्ग के सभी महिला और पुरुषों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे और लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन में सहायता करेंगे.

वहीं, शिक्षक प्रशासन के कन्ट्रोल रूम में लोगों की मदद करते हुए सूचना का आदान प्रदान किया करेंगे. इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी करेंगे, वार्ड की निगरानी दल से तालमेल स्थापित कर बाहर से आने वालो की मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.