ETV Bharat / state

CID की टीम की बड़ी कार्रवाई, 753 ग्राम चरस और भांग समेत तस्कर को पकड़ा - नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

CID की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 753 ग्राम चरस और भांग समेत एक नशा तस्कर को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 1:21 PM IST

चंबा: राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. सलूणी के भलेई नाला में गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है. आरोपी के कब्जे से आधा किलो से अधिक चरस बरामद हुई है.

ये भी पढ़े: कृषि मंत्री ने जलेल पंचायत को दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन, खेती न छोड़ने का किया आग्रह

जानकारी के अनुसार बीती रात राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा (CID) के एएसआई करतार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राज कुमार उर्फ राजू निवासी छमोह डाकघर ओहरा तहसील सलूणी भलेई नाला में मीट और मछली की रेहड़ी चलाता है और घूमने आने वाले पर्यटकों को चरस बेचता है.

उपरोक्त सूचना मिलते ही एएसआई करतार सिंह ने तालाशी के लिए धारा 42 (2) एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत सूचना एसडीपीओ डलहौजी को दी. तालाशी के दौरान उसके पास से 753 ग्राम चरस और भांग बरामद की गई.

ये भी पढ़े: सर्दियों के मौसम में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची टीम, प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगे 374 करोड़

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

चंबा: राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. सलूणी के भलेई नाला में गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है. आरोपी के कब्जे से आधा किलो से अधिक चरस बरामद हुई है.

ये भी पढ़े: कृषि मंत्री ने जलेल पंचायत को दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन, खेती न छोड़ने का किया आग्रह

जानकारी के अनुसार बीती रात राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा (CID) के एएसआई करतार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राज कुमार उर्फ राजू निवासी छमोह डाकघर ओहरा तहसील सलूणी भलेई नाला में मीट और मछली की रेहड़ी चलाता है और घूमने आने वाले पर्यटकों को चरस बेचता है.

उपरोक्त सूचना मिलते ही एएसआई करतार सिंह ने तालाशी के लिए धारा 42 (2) एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत सूचना एसडीपीओ डलहौजी को दी. तालाशी के दौरान उसके पास से 753 ग्राम चरस और भांग बरामद की गई.

ये भी पढ़े: सर्दियों के मौसम में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची टीम, प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगे 374 करोड़

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Sat, Jun 15, 2019, 10:44 AM
Subject: सीआईडी की मादक पदार्थ नियंत्रण ईकाई ने 753 ग्राम चरस सहित एक धरा
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगडा(सीआईडी) की टीम ने मीट-मछली की रेहड़ी की आड़ में चरस का धंधा करने के आरोपी को दबोचा है। सलूणी के भलेई नाला में गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है। आरोपी के कब्जे से आधा किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। बहरहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना खैरी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत दर्ज किया गया।                                                                         जानकारी के अनुसार बीती  रात राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा (CID), के एएसआई करतार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राज कुमार उर्फ राजू सुपूत्र दीवान चंद निबासी छमोह डाकघर ओहरा तहसील सलूणी भलेई नाला में मीट और मछली की रेहड़ी चलाता है और  घूमने आने वाले पर्यटकों को चरस बेचता है। मौजूदा समय बारिश होने की बजह से रेन शेड भलेई नाला में  है।                                                                   उपरोक्त सूचना मिलते एएसआई करतार सिंह ने अपने पुलिस दल के साथ रेन शेड भलेई नाला में दबिश दी।उपरोक्त व्यक्ति जो उस समय रेन शेड में मौजूद था की तालाशी के लिए धारा 42 (2) एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत सूचना एसडीपीओ डलहौजी को दी गई और उपरोक्त आरोपी व्यक्ति की व्यक्तिगत तालाशी ली गयी। तालाशी के दौरान उसके पास जो कैरी बैग था की तलाशी लेने पर 753 ग्राम चरस / भांग बरामद की गई।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी छानबीन जारी है।
Last Updated : Jun 15, 2019, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.