चंबा: पुलिस को चाइल्ड लाइन के माध्यम से मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भादंसं की धारा 376, 201 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आगामी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बच्ची की माता का निधन वर्ष 2007 में हो चुका है. माता के देहांत के बाद बच्ची अपने ननिहाल में रह रही थी. इसी बीच लड़की के पिता ने दूसरी शादी कर ली और बच्ची को अपने साथ ले गया. इसके बाद बच्ची के पिता और सौतेली मां ने बच्ची को कुछ दिन लाड़-प्यार से रखा, लेकिन कुछ दिन बाद माता-पिता ने बच्ची को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप है कि बच्ची को न तो समय पर खाना दिया जाता था और न ही सोने के लिए बिस्तर की व्यवस्था की जाती थी. इसके अलावा बच्ची को शिक्षा से भी वंचित रखा गया था.
बच्ची के माता-पिता पर आरोप लगे हैं कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने के बाद माता-पिता ने ही उसका गर्भपात करवाया. बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता ने इसके लिए आरोपी से पैसे भी लिए थे. बच्ची पर हो रहे अत्याचारों को देखकर क्षेत्र की एक महिला आठ सितंबर को पीड़िता को ननिहाल में छोड़ने आई. इसके बाद बच्ची ने ननिहाल पक्ष को पूरी कहानी बताई. मानसिक रूप से कमजोर बच्ची ने दुष्कर्म की बात भी कही. 11 सितंबर को चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल, पुलिस टीम और जागोरी टीम कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. बच्ची ने इसके बाद आपबीती सुनाई.
चाइल्ड लाइन चंबा के समन्वयक ने बताया कि बच्ची मानसिक तौर पर कमजोर है. काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी है. पीड़ित बच्ची ने उसके साथ दुष्कर्म होने और माता-पिता द्वारा पैसे लेकर उसका गर्भपात करवाने की बात भी कही है. पीड़िता के ननिहाल पक्ष ने पुलिस से मामले की जांच की अपील की है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.