ETV Bharat / state

चंबा में बच्ची से दुष्कर्म, सौतेली मां और पिता पर आरोपी से पैसा लेकर गर्भपात करवाने का आरोप

चंबा के एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता की सौतेली और पिता पर आरोपी से पैसे लेकर मामले को दबाने और बच्ची का गर्भपात करवाने की बात भी सामने आई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 8:47 AM IST

चंबा: पुलिस को चाइल्ड लाइन के माध्यम से मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भादंसं की धारा 376, 201 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आगामी जांच शुरू कर दी है.

rape with Mentally weak minor
कॉन्सेप्ट इमेज.

जानकारी के अनुसार बच्ची की माता का निधन वर्ष 2007 में हो चुका है. माता के देहांत के बाद बच्ची अपने ननिहाल में रह रही थी. इसी बीच लड़की के पिता ने दूसरी शादी कर ली और बच्ची को अपने साथ ले गया. इसके बाद बच्ची के पिता और सौतेली मां ने बच्ची को कुछ दिन लाड़-प्यार से रखा, लेकिन कुछ दिन बाद माता-पिता ने बच्ची को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप है कि बच्ची को न तो समय पर खाना दिया जाता था और न ही सोने के लिए बिस्तर की व्यवस्था की जाती थी. इसके अलावा बच्ची को शिक्षा से भी वंचित रखा गया था.

बच्ची के माता-पिता पर आरोप लगे हैं कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने के बाद माता-पिता ने ही उसका गर्भपात करवाया. बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता ने इसके लिए आरोपी से पैसे भी लिए थे. बच्ची पर हो रहे अत्याचारों को देखकर क्षेत्र की एक महिला आठ सितंबर को पीड़िता को ननिहाल में छोड़ने आई. इसके बाद बच्ची ने ननिहाल पक्ष को पूरी कहानी बताई. मानसिक रूप से कमजोर बच्ची ने दुष्कर्म की बात भी कही. 11 सितंबर को चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल, पुलिस टीम और जागोरी टीम कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. बच्ची ने इसके बाद आपबीती सुनाई.

चाइल्ड लाइन चंबा के समन्वयक ने बताया कि बच्ची मानसिक तौर पर कमजोर है. काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी है. पीड़ित बच्ची ने उसके साथ दुष्कर्म होने और माता-पिता द्वारा पैसे लेकर उसका गर्भपात करवाने की बात भी कही है. पीड़िता के ननिहाल पक्ष ने पुलिस से मामले की जांच की अपील की है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

चंबा: पुलिस को चाइल्ड लाइन के माध्यम से मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भादंसं की धारा 376, 201 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आगामी जांच शुरू कर दी है.

rape with Mentally weak minor
कॉन्सेप्ट इमेज.

जानकारी के अनुसार बच्ची की माता का निधन वर्ष 2007 में हो चुका है. माता के देहांत के बाद बच्ची अपने ननिहाल में रह रही थी. इसी बीच लड़की के पिता ने दूसरी शादी कर ली और बच्ची को अपने साथ ले गया. इसके बाद बच्ची के पिता और सौतेली मां ने बच्ची को कुछ दिन लाड़-प्यार से रखा, लेकिन कुछ दिन बाद माता-पिता ने बच्ची को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप है कि बच्ची को न तो समय पर खाना दिया जाता था और न ही सोने के लिए बिस्तर की व्यवस्था की जाती थी. इसके अलावा बच्ची को शिक्षा से भी वंचित रखा गया था.

बच्ची के माता-पिता पर आरोप लगे हैं कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने के बाद माता-पिता ने ही उसका गर्भपात करवाया. बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता ने इसके लिए आरोपी से पैसे भी लिए थे. बच्ची पर हो रहे अत्याचारों को देखकर क्षेत्र की एक महिला आठ सितंबर को पीड़िता को ननिहाल में छोड़ने आई. इसके बाद बच्ची ने ननिहाल पक्ष को पूरी कहानी बताई. मानसिक रूप से कमजोर बच्ची ने दुष्कर्म की बात भी कही. 11 सितंबर को चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल, पुलिस टीम और जागोरी टीम कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. बच्ची ने इसके बाद आपबीती सुनाई.

चाइल्ड लाइन चंबा के समन्वयक ने बताया कि बच्ची मानसिक तौर पर कमजोर है. काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी है. पीड़ित बच्ची ने उसके साथ दुष्कर्म होने और माता-पिता द्वारा पैसे लेकर उसका गर्भपात करवाने की बात भी कही है. पीड़िता के ननिहाल पक्ष ने पुलिस से मामले की जांच की अपील की है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Intro:चंबा में मानसिक रूप से बीमार बची के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने , आरोप सोतेली माँ बाप ने करवाया गर्भपात .

जिले के एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की सौतेली और पिता पर आरोपी से पैसे लेकर मामले को दबाने और बच्ची का गर्भपात करवाने की बात भी सामने आई है। पुलिस को चाइल्ड लाइन के माध्यम से यह सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने भादंसं की धारा 376, 201 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसके बाद मामले की आगामी जांच में जुट गई हैBody:जानकारी के अनुसार बच्ची की माता का निधन वर्ष 2007 में हो चुका है। माता के देहांत के बाद बच्ची अपने ननिहाल में रह रही थी। इसी बीच लड़की के पिता ने दूसरी शादी कर ली और बच्ची को अपने साथ ले गया। इसके बाद बच्ची के पिता और सौतेली मां ने कुछ दिन तो लाड़ प्यार से रखा। मगर फिर बच्ची को प्रताड़ित करने का खेल शुरू हो गया। यहां तक कि बच्ची को न तो समय पर खाना दिया जाता था और न ही
सोने के बिस्तर की व्यवस्था की जाती थी।
इसके अलावा बच्ची को शिक्षा के अधिकार से भी वंचित रखा गया। वहीं, इस अवधि के दौरान बच्ची से दुष्कर्म किया गया। मगर यहां बच्ची के माता-पिता ने गर्भपात करवाया। आरोप है कि इसके लिए उन्होंने आरोपी से पैसे भी लिए थे। इसी दौरान क्षेत्र की एक महिला से यह सब देख नहीं देखा गया और आठ सितंबर को वह बच्ची को ननिहाल में छोड़ने आई। Conclusion:इसके बाद बच्ची ने ननिहाल पक्ष को पूरी कहानी बताई। मानसिक रूप से कमजोर बच्ची ने दुष्कर्म की बात भी कही। 11 सितंबर को चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल, पुलिस टीम और जागोरी टीम कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। बच्ची ने इसके बाद आपबीती सुनाई।
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। चाइल्ड लाइन चंबा के समन्वयक ने बताया कि बच्ची मानसिक तौर पर कमजोर है। काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी है। पीड़ित बच्ची ने उसके साथ दुष्कर्म होने और माता पिता के पैसे लेकर उसका गर्भपात करवाने की बात भी कही है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच का अपील की है। एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के माले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.