चंबाः राजपूत कल्याण सभा चंबा की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विषयों के साथ ही राजपूत सभा के चुनावों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया. बैठक में की गई.
इस पर सभा ने फैसला लिया है कि कोरोना महामारी के प्रकोप कम होने तक मौजूदा कार्यकारिणी ही सुचारू रूप से कार्य करेगी और कोरोना वायरस से राहत मिलते ही जनरल हाऊस बैठक रख कर अगले चुनाव किए जाएंगे.
बैठक में चंबा के मेडिकल कॉलेज में कई सालों से खाली पड़े न्यूरोसर्जन के पद को सरकार से भरने की मांग भी उठी. चंबा सभा के अध्यक्ष भूपिन्द्र जसरोटिया ने कहा कि न्यूरोसर्जन न होने के चलते इलाज के लिए टांडा, पठानकोट या चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता है. इससे समय और पैसे की नुकसान तो होता ही है.
एक लम्बा सफर भी मरीज को तय करना पड़ता है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के अनुरूप स्टाफ का प्रावधान किया जाने की मांग भी की गई ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़ें.
बैठक में सभी की ओर से लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के पालना करने की भी अपील की गई. सभा का कहना है कि सरकार के निर्देश अनुसार इस महामारी से लड़ने के लिए मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें.
ये भी पढ़ें- मंडी की कोट पंचायत में सड़क की हालत खस्ता, अधर में लटका निर्माण कार्य
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित सैनिक के संपर्क में आये लोगों की होगी जांच, विभाग शुरू करेगा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान