चंबाः स्टेट नारकोटिक्स क्राइम व कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम ने चाकला गांव के समीप निजी भूमि पर लहराते 323 अफीम के पौधे नष्ट किए. पुलिस टीम ने कुछ अफीम के पौधों को सैंपल के तौर पर एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है. इस संदर्भ में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 18 के तहत मामला दर्ज
स्टेट नारकोटिक्स क्राइम व कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा के एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में मानक मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम व मनोहर लाल, आरक्षी संजय कुमार व अरुण कुमार चाकला गांव के समीप गश्त पर थे तो वहां निजी भूमि पर 323 अफीम के पौधे लहलहाते हुए पाए. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा-18 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जमीन का रेवेन्यू रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे यह पता चल सके कि यह जमीन नामजद आरोपी की ही है.
एसएसपी चंबा ने की मामले की पुष्टि
उधर, एसएसपी चंबा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- कांगड़ा जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, विधायक की चचेरी बहन सहित 10 संक्रमितों ने तोड़ा दम