चंबा: चंबा-पठानकोट एनएच पर करीब 12 बजे परेल घार के पास ट्राला फंस गया. दोपहर 3 बजे तक सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. जिस कारण सैकड़ों राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि घार से ट्राले को निकालने के लिए पहले तो चालक व परिचालक ट्राले को ठीक करने में लगे रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हो पाया. जिसके बाद उन्होंने मैकेनिक को फोन कर बुलाया. करीब 3 बजे ट्राले को ठीक किया गया और फिर मार्ग को खोला गया. ट्राले के बीच सड़क में खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लोगों का कहना है कि कई बार ट्राले खराब होने के कारण सड़क के बीचों बीच फंस जाते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने सरकार से सड़क के चौड़ीकरण की मांग की है.