चंबा: जिला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शलेल्ला बाड़ी, आयल और सनवाल को जोड़ने वाला स्थाई पुल कुछ साल पहले भारी बरसात में टूट कर बह गया था. प्रशासन ने अभी तक इस पुल को नहीं बनवाया है. ऐसे में लोगों को हर साल लकड़ी की अस्थाई पुली बनानी पड़ती है. जैसे ही बरसात का मौसम आता है यह अस्थाई पुलिया हमेशा बह जाती है.
बता दें कि इस रास्ते से रोजाना तीन पंचायतों के सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन यहां पर पंचायत ने पुल निर्माण के लिए कोई भी कार्य नहीं करवाया है. जिसके चलते यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है. इस मार्ग से आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं. थोड़ी सी चूक होने पर बड़ा हादसा सामने आ सकता है.
ऐसे में स्थानीय प्रशासन और सरकार के लापरवाही पर साफ उजागर हो रही है. इन दिनों चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है और लोगों को नाला पार करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर नाले को पार करने के लिए मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों ने कई बार सरकार और प्रशासन से मांग भी की, लेकिन हर बार इनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन पंचायतों को जोड़ने वाले इस नाले पर पुल नहीं है. जिसके चलते उन्हें हर बार जान जोखिम में डालकर अस्थाई पुल का निर्माण करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चैत्र मेले को लेकर कसी कमर